राष्ट्रपति चुनाव से पहले जेडीयू नेता शरद यादव ने की केजरीवाल से मुलाकात
नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के चुनाव में सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय करने के विपक्ष के प्रयासों के बीच जेडीयू के नेता शरद यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. हालांकि आप ने इसे दो नेताओं के बीच ‘सामान्य’ मुलाकात बताया लेकिन सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने की दिशा में विपक्षी दलों के प्रयासों के चलते यह मुलाकात मायने रखती है.
दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल आज आवास पर मिलने आये। https://t.co/R99A5jEHfh
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) June 9, 2017
पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की जो बैठक बुलाई थी उसमें आप को नहीं आमंत्रित नहीं किया गया था. तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पिछले महीने केजरीवाल से मुलाकात की थी लेकिन दोनों पक्षों ने कहा था कि राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई.
पंजाब में आप के 20 विधायक, दिल्ली में 66 विधायक और लोकसभा में चार सांसद हैं. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा.