राष्ट्रपति चुनाव: लोकतंत्र की सच्ची भावना से सभी दलों से बात करेगी बीजेपी- वेंकैया नायडू
नई दिल्ली: वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले अहम बयान दिया है. वेंकैया ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की सच्ची भावना से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर व्यापक सहमति बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बात करेगी. नायडू ने पार्टी प्रमुख अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के बाद यह बात कही.
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की सच्ची भावन के साथ पूरी की जाएगी. उन्होंने हालांकि सभी से अपील की कि उन्हें जनता के जनादेश पर आगे बढना चाहिए जो केवल सरकार के साथ है. नायडू बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बनाई तीन सदस्यीय समिति में शामिल हैं. यह समिति आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर बीजेपी के सहयोगी दलों और विपक्षी दलों के साथ विचार विमर्श करेगी.
वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की इस समिति के दो अन्य सदस्य हैं. इस पद के लिए नामांकन दायर करने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी. चुनाव 17 जुलाई को होगा और मतगणना 20 जुलाई को होगी.
नायडू ने कहा, हमने आंतरिक विचार विमर्श शुरू किया है. हम सत्तारूढ पार्टी हैं और हमें सभी के विचार लेने हैं और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए व्यापक सहमति बनाने के लिए काम करना है और उनका समर्थन जुटाना है.