एक्सप्लोरर
Advertisement
LIVE: BJP संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर हुई चर्चा
नई दिल्ली: राष्ट्रपति उम्मीदवार की माथापच्ची के बीच आज दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की ये बैठक एनडीए सहयोगियों और विपक्षी पार्टियों से राय-मशविरे के बाद हुई थी. यह बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई है. संभव है कि इस बैठक के बाद राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर कोई आखिरी फैसला लिया गया होगा.
कल शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा था कि पीएम मोदी 24 जून को विदेश दौरे पर जानेवाले हैं और उससे पहले ही एऩडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया जाएगा.
नीतीश बोले- ‘राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर नहीं बनी कोई सहमति, BJP ने नाम सुझाए तो होगी चर्चा’
LIVE UPDATES-
- बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद है.
BJP Parliamentary Board meeting begins at party headquarter in #Delhi pic.twitter.com/ywCbNU34BU
— ANI (@ANI_news) June 19, 2017
- बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का स्वागत किया है.
- पार्टी प्रमुख अमित शाह इस बैठक में शिरकत करेंगे. अमित शाह थोड़ी ही देर पहले इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
- राष्ट्रपति चुनाव पर अमित शाह ने तीन केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, वैंकेया नायडू और अरुण जेटली की कमेटी बनाई है.
#PresidentialPoll BJP President Amit Shah arrives at party HQ for BJP Parliamentary Board meeting scheduled to take place at 12 noon #Delhi pic.twitter.com/rcsqlRKgi1 — ANI (@ANI_news) June 19, 2017यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि बोर्ड अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा आज करेगा या नहीं. दरअसल पार्टी के एक नेता ने कहा है कि पार्टी इस घोषणा के लिए शाह को अधिकृत कर सकती है. बोर्ड के सदस्यों को सहयोगी और विपक्षी दलों के साथ किए गए पार्टी की तीन सदस्यीय समिति के विचार विमर्श के बारे में अवगत कराया जाएगा.
#PresidentialPoll BJP Parliamentary Board meeting scheduled to take place at 12 noon, today. pic.twitter.com/fWH1ElbPDg — ANI (@ANI_news) June 19, 2017कल उद्धव से मिले अमित शाह कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि अमित शाह और उद्धव ठाकरे की ये मुलाकात राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई है. बता दे कि शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए पहले आरएसएस प्रमुक मोहन भागवत का नाम आगे बढ़ाया था. जब मोहन भागवत ने खुद को रेस से बाहर बताया तो शिवसेना ने हरित क्रांति के जनत एसएम स्वामिनाथन का नाम आगे बढ़ाया था. बीजेपी की कमेटी ने की विपक्ष के नेताओं से मुलाकात राष्ट्रपति चुनाव पर अमित शाह ने तीन केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, वैंकेया नायडू और अरुण जेटली की कमेटी बनाई है जो अलग अलग दलों के नेताओं से मिलकर उम्मीदवार को लेकर चर्चा कर रही है. ये कमेटी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, डी राजा, मुलायम सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेताओं से मुलाकात कर चुकी है. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति की रेस में कौन कौन से नाम चल रहे हैं
- केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत
- झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
- केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू
- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
- बीजेपी सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव
- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
- एनीसीपी अध्यक्ष शरद पवार
- पूर्व स्पीकर मीरा कुमार
- पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी
- जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
मूवी रिव्यू
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion