राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद के चुनाव को भी लोगों ने दलित बनाम दलित बना दिया: मीरा कुमार
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि इस पद के चुनाव को ‘‘दलित बनाम दलित’’ बताने से समाज का असली चेहरा सामने आया है जहां अब भी जाति के प्रिज्म से सोचा जाता है. मीरा कुमार ने बुधवार को रायपुर में कांग्रेस विधायकों से मुलाकात कर 17 जुलाई के चुनाव में उनका समर्थन मांगा. बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार राष्ट्रपति चुनाव विचारधारा के आधार पर लड़ा जा रहा है.
रायपुर: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि जात-पात की व्यवस्था को गठरी में बांधकर जमीन में गाड़ देना चाहिए. बुधवार को कांग्रेस भवन में मीरा कुमार ने कहा, "दु:ख इस बात का हो रहा है कि हम जात-पात की बेड़ियों में ही जकड़े रहेंगे. राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद के चुनाव को भी लोगों ने दलित बनाम दलित बना दिया है. दु:ख होता है सामाज में रहने वाले ऐसा सोचते हैं, इसमें कोई शक नहीं कि आज बाबा साहेब अंबेडकर की आत्मा भी दुखी हो रही होगी." उन्होंने कहा, "कोविंद जी और मैं राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए हैं, तो लोग हमारी जाति देख रहें. हम कैसा सोचते हैं, हमारी विचारधारा क्या है, हममें क्या गुण हैं, शायद कोई नहीं सोचता."
'विचारधारा के आधार पर एकजुट हुई है कांग्रेस पार्टी'
देश के 17 प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मत्ति से निर्णय लेकर मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. कांग्रेस पार्टी विचारधारा के आधार पर एकजुट हुई है."
मीरा ने कहा, "हिन्दुस्तान की राजनीति की यह महत्वपूर्ण घटना है. पूर्व में विचारधारा के आधार पर चुनाव नहीं लड़े गए. सिद्धांत, विचारधारा, शाश्वत मूल्य हमारे पूर्वजों से विरासत में मिले हैं. भारत बहुधर्मी देश है. मेरा सौभाग्य है कि यहां मेरा जन्म हुआ है. हमें जन्मघुट्टी में पिलाया जाता है कि कैसे दूसरों के धर्मो को सम्मान दिया जाता है, लेकिन उस विचारधारा पर आघात किया जा रहा है. हम ऐसा नहीं होने देंगे."
उन्होंने कहा, "आज दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. मैं इस चुनाव में खड़ी हूं केवल और केवल उनके हित में आवाज उठाने के लिए. इस संबंध में पत्र भी लिखकर देशभर में विनम्र अनुरोध भी किया गया है. आह्वान किया गया है मतदाताओं से कि देश के हित में आगे आएं और समर्थन दें." इससे पहले कांग्रेस के विधायकों से मीरा कुमार ने बंद कमरे में चर्चा की.
राष्ट्रपति चुनाव को दलित बनाम दलित जंग बोलने पर सामने आया हमारा असली चेहरा: मीरा कुमार
मीरा कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को ‘‘दलित बनाम दलित’’ बताने से समाज का असली चेहरा सामने आया है जहां अब भी जाति के प्रिज्म से सोचा जाता है. मीरा कुमार ने बुधवार को रायपुर में कांग्रेस विधायकों से मुलाकात कर 17 जुलाई के चुनाव में उनका समर्थन मांगा. बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार राष्ट्रपति चुनाव विचारधारा के आधार पर लड़ा जा रहा है.
गुरुवार को भोपाल जाएंगी मीरा कुमार
कांग्रेस और 17 विपक्षी दलों की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार को विशेष विमान से भोपाल जा रही हैं, वे यहां कांग्रेस के सांसद व विधायकों को संबोधित करेंगी. कांग्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मीरा कुमार गुरुवार को अपरान्ह 3:15 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगी. वे शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पक्ष के सांसदों एवं विधायकों की बैठक को संबोधित करेंगी.
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उपस्थित रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि मीरा कुमार बैठक के पश्चात शाम सात बजे भोपाल से रवाना हो जाएंगी.