Presidential Polls 2022: दिल्ली में आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बुलावे पर विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस सहित कई दलों ने हिस्सा लिया. सूत्रों के मुताबिक इसी बीच बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के मसले पर ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने राजनाथ सिंह से पहले उम्मीदवार का नाम बताने को कहा है.
सूत्रों से पता चला कि राजनाथ सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी फोन किया है. रक्षा मंत्री ने नवीन पटनायक और नीतीश कुमार से भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बात की है. राजनाथ सिंह से बातचीत को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने राजनाथ सिंह से बात की, उन्होंने कहा कि पीएम हमारी राय जानना चाहते हैं, मैंने पूछा कि उनका प्रस्ताव क्या है, उम्मीदवार कौन हैं? उन्होंने संपर्क में रहने के लिए नहीं कहा. यदि हम एक नाम बताते हैं, तो क्या सरकार इसे स्वीकार करेगी.
विपक्ष दलों की हुई बैठक
वहीं दिल्ली में हुई विपक्ष दलों की बैठक में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार के नाम का प्रस्ताव रखा था. लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे अभी भी राजनीति में सक्रिय रहने वाले हैं. इसके बाद विपक्षी नेताओं ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों में एक आम उम्मीदवार को मैदान में उतारने का संकल्प लिया. राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए विपक्षी दलों की अगली बैठक 21 जून को होने की संभावना है.
एनडीए को मिल रहा समर्थन
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए सभी राजनीतिक दलों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. चर्चा है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करने पर विचार कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
जुलाई में होने हैं चुनाव
बता दें कि, रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में 25 जुलाई 2017 को पदभार ग्रहण किया और उनका कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को समाप्त हो रहा है. नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई (President Election) को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Unemployment Rate: बेरोगारी दर में आई गिरावट, साल 2020-21 में बढ़ा रोजगार, जानें कितनी आई गिरावट?
Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना पर प्रियंका और राहुल गांधी ने उठाए सवाल, सरकार पर लगाया ये आरोप