नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लोकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ के उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं. इस बीच बड़ी खबर है कि बीजेपी हरियाणा में ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी आईएनएलडी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संपर्क में है. बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव में 28 दलों और कई निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया है.


इस बीच अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए देश भर के दौरे पर निकले एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 29 जून को चंडीगढ़ जाएंगे. चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के नेताओं से बात करेंगे. चंडीगढ़ में कोविंद के साथ सुषमा स्वराज और ओम बिड़ला साथ रहेंगे. राम नाथ कोविंद 28 जून को जम्मू कश्मीर जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में कोविंद के साथ वेंकैया नायडू, राम माधव और जीतेंद्र सिंह साथ रहेंगे.


कौन हैं राम नाथ कोविंद?


उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले रामनाथ कोविंद दलित समाज से आते हैं. रामनाथ कोविंद अभी बिहार के राज्यपाल हैं. रामनाथ कोविंद को वकालत का लंबा अनुभव है. वे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में 16 साल तक वकालत कर चुके हैं.


राम नाथ कोविंद यूपी से दो बार साल 1994-2000 और साल 2000-2006 के दौरान राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. वे बीजेपी के प्रवक्ता रह चुके हैं. इसके अलावा कोविंद 1998 से 2002 तक बीजेपी के दलित मोर्चा के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.