Presidential Polls: क्या बीजेपी राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को बनाएगी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार?
Presidential Polls: तेलंगाना और पुडुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को बीजेपी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है.
Presidential Polls: देश में अगले महीने में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (President Election) होना है. ऐसे में बीजेपी (BJP) ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए खोज शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी इस बार 'मिशन साउथ' को ध्यान में रखकर राष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन कर सकती है. वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तेलंगाना और पुडुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं. राष्ट्रपति पद की रेस में सबसे आगे उन्हीं का नाम चल रहा है.
बता दें कि, 61 वर्षीय डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन प्रभावशाली नादर समुदाय से हैं और राज्यपाल बनने से पहले उन्होंने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. राजनीति में आने से पहले उन्होंने 5 साल तक चेन्नई के रामचंद्र मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम किया. पिछले शुक्रवार को राजभवन में जनता दरबार के दौरान जब हमने तमिलिसाई सुंदरराजन से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की चर्चा को लेकर पूछा तो उन्होंने हाथ जोड़कर हल्की सी मुस्कान दी और कुछ कहा नहीं.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए घेराबंदी शुरू
वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी सहित बाकी राजनीतिक दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. सत्तारूढ़ एनडीए के पास करीब 50 फीसदी वोट हैं, लेकिन उसके प्रमुख सहयोगी दल जद (यू) ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है कि वह इस बार किस पक्ष का समर्थन करेगा. पिछले दो मौकों पर जद (यू) ने यूपीए उम्मीदवार का समर्थन किया था. भाजपा को आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी और ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल के साथ-साथ तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के अपने उम्मीदवार का समर्थन करने की उम्मीद है.
वाईएसआरसीपी कर सकती है एनडीए का समर्थन
सूत्रों से पता चला है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करने पर विचार कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
18 जुलाई को होगा मतदान
गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने भारत के 14वें राष्ट्रपति (President Of India) के रूप में 25 जुलाई 2017 को पदभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को समाप्त हो रहा है. नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Agneepath Scheme: कितनी होगी 'अग्निवीरों' की सैलरी और किसे मिलेगा मौका? जानें 10 बड़ी बातें
Bihar: अजय आलोक समेत 4 नेता नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से बाहर, जानें आखिर क्यों हुई कार्रवाई?