नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा ये छोटी सोच और  सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई है. राष्ट्रपति चुनाव के एक दिन पहले सोनिया ने विपक्षी दलों से मीरा कुमार और उप राष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गांधी को वोट करने की अपील है. विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया ने मोदी के 'सांप्रदायिक और विभाजनकारी नीति' को लेकर जमकर निशाना साधा. सोनिया ने कहा कि ये चुनाव संकीर्ण विचारधारा वाले सांप्रदायिक दृष्टि के खिलाफ है.


राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद की लड़ाई गंभीरता से लड़ी जाएगी
सोनिया गांधी ने साफ किया कि राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव में भले ही संख्या बल उनके साथ नहीं है, लेकिन इस लड़ाई को पूरी गंभीरता से लड़ेंगे.


सोनिया ने कहा, हमें पहले से कहीं अधिक जागरूक होना चाहिए कि हम कौन हैं, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हमने क्या लड़ाई लड़ी. हम अपना क्या भविष्य चाहते हैं. हमें उन मूल्यों पर विश्वास होना चाहिए जो हम मानते आए हैं.


यह चुनाव विचारों और असमान मूल्यों का संघर्ष है
सोनिया ने आगे कहा, यह चुनाव विचारों और असमान मूल्यों का संघर्ष है. हम भारत को उनके जरिए बंधक नहीं बनने देंगे जो संकीर्ण, दिमाग, विभाजनकारी और सांप्रदायिक दृष्टि लागू करना चाहते हैं.