नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी सभी दलों की आम सहमति से उम्मीदवार चुनना चाहती है. इसे लेकर राजनीतिक दलों से चर्चा के लिए बीजेपी ने तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की है. बीजेपी की इस कमेटी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया से गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के पास राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कोई नाम नहीं है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया को बताया, ''सोनिया से बीजेपी के नेताओं ने मुलाकात की है. लेकिन इस बैठक में बीजेपी की ओर से कोई ऐसा नाम नहीं बताया जा सका जिस पर आम सहमति बन सके.'' आजाद ने कहा, ''उल्टा बीजेपी के नेता कांग्रेस से उम्मीदवार का नाम पूछ रही थी.''
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू को कमेटी में नियुक्त किया था, जिससे कि राष्ट्रपति चुनाव में सर्वसम्मत उम्मीदवार चुनने के लिए विपक्षी दलों से बात की जा सके.
कमेटी ने अभी तक कांग्रेस, बीएसपी, एनसीपी, टीडीपी, सीपीआई (एम) और एआईएनसी (एनआर) से संपर्क किया है. औपचारिक रूप से बातचीत शुक्रवार को शुरू होगी जब वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी से मिलेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव: नायडू ने की शरद पवार और टीडीपी प्रमुख से बात
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को विपक्ष के नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार और एनडीए के घटक टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत की. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय का समर्थन करेंगे. वहीं पवार ने कोई आश्वासन नहीं दिया और कहा कि वह कुछ दिनों में राजधानी आयेंगे और इस बारें में और बातचीत करेंगे.
दरअसल कांग्रेस, लेफ्ट, एनसीपी सहित नौ विपक्षी दलों के एक समूह यह कह चुका है कि वह अपना रूख तभी स्पष्ट करेंगे जब बीजेपी नीत एनडीए राष्ट्रपति उम्मीदवार का खुलासा कर देगा. इस समूह में एसपी, बीएसपी, जेडीयू और आरजेडी शामिल हैं.
28 जून है नामांकन करने की अंतिम तारिख
नायडू पहले ही एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा से भी बात कर चुके हैं. पटेल और मिश्रा के जल्द ही कमेटी से मिलने की उम्मीद है. उनके बारे में कहा जाता है कि वे नायडू को आश्वस्त कर चुके हैं कि उनकी पार्टियां किसी उम्मीदवार के नाम पर बीजेपी समिति से चर्चा करने के बाद संज्ञान लेंगी.
आपको बता दें कि 14 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी हो गई. नामांकन करने की अंतिम तारिख 28 जून है.
हम आम सहमति वाले राष्ट्रपति उम्मीदवार को प्राथमिकता देंगे: कांग्रेस
कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह आम सहमति वाले राष्ट्रपति उम्मीदवार को प्राथमिकता देगी और बेहतर होगा कि सरकार भी इसे समझ ले. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने प्रत्येक महत्वपूर्ण निर्णय पर आम सहमति कायम करने का प्रयास किया है. किंतु राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तस्वीर अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि सरकार इस मुद्दे पर सर्वसम्मति की आवश्यकता को समझे. बेहतर हो कि आम सहमति बने. किन्तु अभी मैं कुछ नहीं कह सकता.
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रणब मुखर्जी के उत्तराधिकारी को लेकर कोई सहमति बनने के आसार हैं, शर्मा ने कहा, मैं नहीं कह सकता कि सरकार क्या सोच रही है किन्तु मैं उनकी मानसिकता समझ रहा हूं जो देश के खिलाफ है. सरकार क्या सोच रही है, मेरे लिए यह बता पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी ने मुखर्जी की उम्मीदवारी का विरोध कर मानसिक दिवालियापन का परिचय दिया था .