इस राज्य में इतनी सस्ती हो गई सब्जियों की कीमत, परेशान किसानों ने सरकार से लगाई गुहार-MSP तय कर दें
Karnataka News: कर्नाटक में टमाटर और प्याज का उत्पादन इतना ज्यादा हो गया है कि इनकी कीमतें कम होने से किसान चिंतित हैं. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दें.
![इस राज्य में इतनी सस्ती हो गई सब्जियों की कीमत, परेशान किसानों ने सरकार से लगाई गुहार-MSP तय कर दें price of vegetables has become so cheap in karnataka farmers requested the government to fix the MSP इस राज्य में इतनी सस्ती हो गई सब्जियों की कीमत, परेशान किसानों ने सरकार से लगाई गुहार-MSP तय कर दें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/04787012f628b40504a5ed584c2f736a1669904103413502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka News: कर्नाटक में टमाटर और प्याज का उत्पादन बढ़ने के कारण इन सब्जियों की कीमतों में आई भारी गिरावट से प्रदेश के किसान काफी चिंतित हैं. कोलार जिला फल और सब्जी उत्पादक संघर्ष समिति ने सरकार से किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्याज और टमाटर उत्पादकों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की है. यहां यशवंतपुर कृषि उपज बाजार समिति के सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले प्याज की कीमतें घटकर 2 से 10 रुपये प्रति किलो के बीच आ गई थीं. हालांकि, अब प्याज की कीमत 12 रुपये से 18 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
बेंगलुरु के एक प्याज उत्पादक ने कहा, ‘‘12 रुपये किलो की कीमत भी हमारी सभी कठिनाइयों के सामने काफी कम कीमत है. परिवहन, माल लदान और उतारने तथा फसल उगाने पर किए गए खर्च में एक अच्छी खासी रकम लग जाती है.’’किसानों ने बताया कि दूर-दराज के इलाकों से अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद में अपनी उपज बाजार में लाने वाले लोग काफी निराश थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रसीद
उत्तरी कर्नाटक में गडग जिले के थिम्मापुरा के किसान पावडेप्पा हल्लीकेरी को प्याज की अच्छी पैदावार मिली और इसे गडग एपीएमसी यार्ड में बेचने के बजाय, उन्होंने इसे बेंगलुरु में बेचने का फैसला किया. जब वह 22 नवंबर को 205 किलो प्याज लेकर बेंगलुरु के बाजार में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि शहर में कीमत गिरकर दो रुपये प्रति किलो रह गई है.
इस प्रकार, उन्हें 410 रुपये मिले और उन्हें 401.64 रुपये अपनी उपज ट्रक से उतारने के शुल्क के रूप में देने पड़े. उनके पास महज 8.36 रुपये हाथ में आए और उनके बिल की ‘कॉपी’ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. प्याज उत्पादक ने कहा, ‘‘प्याज उगाना और अच्छे लाभ के लिए इसे बेंगलुरु ले जाना एक गलती थी. हल्लीकेरी ने कहा कि उनके क्षेत्र के किसानों के लिए यह दोहरी मार थी - क्षेत्र में बाढ़ आ गई और कीमतें गिर गईं.
टमाटर की कीमत भी काफी कम हो गई है
दक्षिण कर्नाटक के टमाटर उत्पादकों का संकट उत्तरी कर्नाटक के प्याज उत्पादकों से अलग नहीं है. यहां केआर मार्केट के थोक सब्जी कारोबारी मंजूनाथ के अनुसार थोक बाजार में टमाटर 5 रुपये से 6 रुपये प्रति किलो बिक रहा है जबकि फुटकर में टमाटर 8 रुपये से 12 रुपये प्रति किलो के बीच है. कोलार जिला फल और सब्जी उत्पादक संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीलातुरू चिनप्पा रेड्डी ने मांग की है कि सरकार प्याज, आलू और टमाटर के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा करे.
रेड्डी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम सब्जी उत्पादक काफी परेशान हैं. तमाम मेहनत, श्रम, निवेश और महीनों के इंतजार के बावजूद हमें आज मुश्किल से एक किलो टमाटर के 1.5 रुपये ही मिल रहा है. दो क्विंटल टमाटर उगाने के लिए हमें केवल 300 रुपये मिल रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें: Karnataka: कर्नाटक का झंडा फहराने पर छात्र को पीटा, विरोध में जोरदार प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)