करनाल: हरियाणा के करनाल में आलू-प्याज समेत अन्य सब्जियां जो पिछले महीनों इनके दाम आसमान छू रहे थे, नई सब्जियों की फसल आने के बाद इनके दामों में काफी गिरावट आई है. आढ़तियों की मानें तो पिछले दिनों आलू 3400 रुपये क्विंटल बिक रहा था, वहीं आज इसके दाम 700 रुपए क्विंटल हो गए हैं.


आलू समेत अन्य सब्जियों के दाम कम होने से आम लोगों को काफी राहत मिली है. करनाल सब्जी मंडी के सब्जी आढ़ती प्रवीण गुप्ता ने बताया पहले जो आलू 3400 रुपए क्विंटल बिक रहा था, आज का मौजूदा रेट 700 से 900 रुपए क्विंटल तक बिक रहा है. 15 से 20 दिनों में आलू के दाम में गिरावट आई है. शुरू में दिल्ली के आसपास किसान आंदोलन के चलते रोड जाम थे जिस कारण माल यहां से बाहर नहीं जा सका, उसके बाद नई फसल आने के बाद आलू की आवक बढ़ गई है. इस कारण आलू के दाम कम हुए हैं.


किसान आंदोलन के कारण फिलहाल आलू समेत सब्जी के दाम कम हुए हैं. आढ़तियों का कहना है कि पहले लगातार 15 दिनों में उन्हें नुकसान हुआ था लेकिन पिछले 5 दिनों से उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हो रहा है. अब हालात ठीक है.


वहीं करनाल सब्जी मंडी के अन्य सब्जी व्यापारी इंद्र खुराना ने बताया इस समय आलू की नई फसल पंजाब-हरियाणा की आ रही हैं. आने वाले दिनों में भी आलू के दाम यही रहेंगे. किसान आंदोलन का इस समय कोई भी नहीं है.


वही सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों ने आलू समेत अन्य सब्जियों के दाम सस्ते होने से राहत की सांस ली है. सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों को सस्ती सब्जी होने के साथ मंडी में साफ सुथरी सब्जी मिल रही है. पहले सब्जी मंहगी होने के कारण मंडी में भी सब्जी खरीदने वालो की संख्या काफी कम थी लेकिन सब्जी के दाम कम होने के बाद अब लोग लगातार सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं.


आलू समेत अन्य सब्जियों के दाम सस्ते होने पर हरपुर सिंह नाम के किसान ने कहा पहले आलू को स्टॉक किया हुआ था, आलू की नई फसल आने के बाद आलू के दाम सस्ते हुए हैं. फिर से आलू का स्टॉक किया जाएगा फिर से आलू के दाम बढ़ेंगे.


Farmers protest: बातचीत के सरकार के प्रस्ताव को किसान संगठनों ने ठुकराया, कहा- आग से ना खेले सरकार