दावोस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वर्ष 2025 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहा है. भारत को निवेश का आकर्षक स्थल बताते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग धन के साथ तंदुरुस्ती और समृद्धि के साथ शांति चाहते हैं उन्हें भारत आना चाहिए.
विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में शरीक होने वाले पीएम मोदी दो दशक में पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. मोदी ने सम्मेलन की शुरुआत में भाषण दिया. उन्होंने संरक्षणवादी प्रवृत्तियों के प्रति चिंता जताई.
अपने देश का सच: 73% संपत्ति 1% की जेब में, साल 2017 में 17 नए अरबपति बने
पीएम मोदी ने कहा कि देश साल 2025 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार सुधार, प्रदर्शन और बदलाव के सिद्धांत का पालन कर रही है. वर्तमान में भारत का सकल घरेलू उत्पाद लगभग 2.2 लाख करोड़ डॉलर है.
उन्होंने कहा, "हमने भारत में निवेश, उत्पादन और काम करने को आसान बनाया है. हमने लाइसेंस और परमिट राज को जड़ से उखाड़ फेंकने का फैसला किया है. हम लालफीताशाही को लाल कालीन से बदल रहे हैं."