महाशिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के साथ कई राजनेताओं ने देशवासियों को दी बधाई
देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें.
![महाशिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के साथ कई राजनेताओं ने देशवासियों को दी बधाई Prime Minister Modi and Rahul Gandhi along with many politicians congratulated the countrymen on the occasion of Mahashivratri महाशिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के साथ कई राजनेताओं ने देशवासियों को दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/363bd14a3ca4af3872e2e7f58468046d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार (Mahashivratri Festival) धूम धाम से मनाया जा रहा है. पूरे देश के शिव मंदिरों (Lord Shiva Temple) में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं, इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, महाशिवरात्रि के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मंगलकामनाएं. देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें. ओम नम: शिवाय. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दी हैं.
महाशिवरात्रि के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मंगलकामनाएं। देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें। ओम नम: शिवाय।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2022
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, "समस्त देशवासियों को "महाशिवरात्रि" के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव से सभी के कल्याण और देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. ॐ नमः शिवाय." कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "शिव सौम्य हैं. शिव साहस हैं. शिव सत्य हैं. महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं."
शिव सौम्य हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2022
शिव साहस हैं।
शिव सत्य हैं।
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/q2ioDj6JZS
बता दें, शिवालयों में सुबह से ही पूजा-पाठ के लिए लोगों की कतार लगी हुई है. जलाभिषेक किए जा रहे हैं. सभी मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं. कहीं दूध से जलाभिषेक किया जा रहा है तो भांग और धतूरे का भोग भी लगाया जा रहा है. लोग जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का ध्यान लगा रहे हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है. धूम धाम से पूजा पाठ किया जा रहा है. महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर देश के कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें.
दुनिया में एक परिवार ऐसा भी! 65 साल के इस शख्स ने की 27 शादियां, 150 बच्चों का है पिता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)