एक्सप्लोरर
Advertisement
25 सितंबर से देश में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपनी सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को 25 सितंबर से लागू करने का एेलान किया. इस योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को अस्पताल में भर्ती के लिए हर साल पांच लाख रुपये का बीमा मुहैया कराया जाएगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपनी सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को 25 सितंबर से लागू करने का एेलान किया. इस योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को अस्पताल में भर्ती के लिए हर साल पांच लाख रुपये का बीमा मुहैया कराया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले से इसका ऐलान करते हुए कहा, जन जन को आरोग्य की सुविधा मुफ्त में मिले, इसके लिये ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान’ के तहत 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर देने का फैसला किया गया है. आगामी 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर पूरे देश में इसे लागू करेंगे.
LIVE: फांसी की खबरें जितनी प्रसारित होंगी बलात्कार की राक्षसी मानसिकता में कमी आएगी
क्या है आयुष्मान योजना
- इस योजना का लाभ सीधे तौर पर आम जनता को दिया जाएगा, जिसमें 50 करोड़ लोगों को बीमा कवर दिए जाने का प्रस्ताव है. यह योजना खासतौर पर गरीब और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं देने की मंशा से लाई जा रही है.
- इस योजना की खास बात ये है कि इसमें परिवार के सदस्यों को लेकर कोई सीमा तय नहीं की गई है. इस योजना के अंतर्गत आम जनता को केवल आर्थिक स्थिति के आधार पर ही लाभ दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत मरीज और लाभार्थी को उसकी सुविधानुसार सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा मुहैया की जाएगी.
- आयुष्मान योजना के तहत किसी भी व्यक्ति के लिए कोई उम्र सीमा भी तय नहीं की गई है साथ ही बिना आधार कार्ड के भी मरीज को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- ये योजना पीएम मोदी के कैशलैस इंडिया की मुहीम के तहत इस योजना को पूरी तरह कैशैलस रखा गया है और इस योजना के जो प्रीमियम राज्य और केंद्र सरकार भरेंगी. इसमें सीमा तय की गई है जिसमें 40 प्रतिशत राज्य व 60 प्रतिशत केंद्र सरकार भरेगी.
- इतना ही नहीं इस योजना के तहत हॉस्पिटलाइजेशन के लिए ट्रांस्पोर्ट अलाउंस भी लाभार्थी को मिलेगा. इस योजना को सही प्रकार से लागू करने के लिए देशभर में करीब डेढ़ लाख स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement