Diwali 2024: पूरे देश में आज दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई. वो इस दौरान आर्मी की ड्रेस में नजर आए.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट एक सभा को संबोधित किया था.
देशवासियों को दी थी दिवाली की शुभकामानाएं
PM मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो."
'देश के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं'
इससे पहले गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा था, "भारत की बढ़ती ताकत और क्षमताओं के कारण, अंदर और बाहर कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं. वे भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. वे दुनिया में देश की नकारात्मक छवि पेश करके विदेशी निवेशकों को गलत संदेश देना चाहते हैं."
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने बार-बार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि भारत के लोकतंत्र और संविधान पर सत्तारूढ़ भाजपा “हमला” कर रही है. उन्होंने देश के लोगों से 'अर्बन नक्सलियों' के इस गठजोड़ की पहचान करने का आग्रह किया और कहा कि ये लोग देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे जंगलों में नक्सलवाद खत्म हो रहा है, अर्बन नक्सलियों का एक नया मॉडल अपना सिर उठा रहा है. उन्होंने कहा, 'हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी जो देश को तोड़ने का सपना देख रहे हैं. हमें इन ताकतों से लड़ना होगा.
(खबर अपडेट हो रही है...)