(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से ये 9 आग्रह किए हैं
दूसरा आग्रह पीएम मोदी ने ये किया कि 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें. तीसरा आग्रह नरेंद्र मोदी ने किया, इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें.
नया दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात पर राष्ट्र को संबोधित किया, मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों से नौ आग्रह किए. पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक देशवासी सजग रहे, सतर्क रहे. आने वाले कुछ सप्ताह तक, जबतक बहुत जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें.
दूसरा आग्रह पीएम मोदी ने ये किया कि 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें. तीसरा आग्रह नरेंद्र मोदी ने किया, इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें. यह कर्फ्यू जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता ही लागू करें.
चौथा आग्रह मोदी ने किया, दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ थाली और ताली बजाकर आभार व्यक्त करें. पांचवा आग्रह प्रधानमंत्री मोदी ने किया रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें. जो जरूरी सर्जरी आवश्यक ना हो, उसकी तारीख आगे बढ़ाएं.
छठा आग्रह था प्रधानमंत्री का कि वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित कोविड-19 इकोनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स से आवश्यक फैसले लें. सातवां आग्रह था व्यापारी जगत से उच्च आय वर्ग से दूसरों का वेतन ना काटें और ना ही काटने का आग्रह करें. आठवां आग्रह प्रधानमंत्री ने देशवासियों से ये किया कि सामान संग्रह करके घरों में ना रखें और पैनिक ना करने का भी आग्रह किया. अपने नवे आग्रह में पीएम ने देशवासियों कहा कि आशंकाओं और अफवाहों से बचें.
इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन में कोरोनावायरस से जूझ रहे दुनिया के सामने भारतवासी एक नजीर बन कर उभरे उसके लिए सावधानी बरतने और कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई जीतने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:
कोरोना का असर: लखनऊ हवाई अड्डे पर होम क्वारंटीन किए गए लोगों के हाथों पर लग रहा है ठप्पा