एक्सप्लोरर
प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के युवराज से की बात, कोविड-19 महामारी पर की चर्चा
टेलीफोन पर हुई बातचीत में, दोनों नेताओं ने कोविड-19 के बाद की दुनिया में भारत-यूएई साझेदारी को और मजबूत करने के लिए करीबी संबंध और सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.
![प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के युवराज से की बात, कोविड-19 महामारी पर की चर्चा Prime Minister Modi talks to the Crown Prince of Abu Dhabi, discusses Covid-19 epidemic प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के युवराज से की बात, कोविड-19 महामारी पर की चर्चा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/29041833/NARENDR-MODI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने इस क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर चर्चा की और इसको लेकर संतोष व्यक्त किया कि स्वास्थ्य संकट के दौरान भी भारत और यूएई के बीच सहयोग रुका नहीं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में, दोनों नेताओं ने कोविड-19 के बाद की दुनिया में भारत-यूएई साझेदारी को और मजबूत करने के लिए करीबी संबंध और सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.
इस संदर्भ में, उन्होंने व्यापार और निवेश लिंक में विविधता लाने के अवसरों पर भी चर्चा की.
बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने यूएई में प्रवासी भारतीय समुदाय की भलाई और देखभाल पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए युवराज की विशेष सराहना की, जो उन्होंने हमेशा से दिया है." युवराज यूएई के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर भी हैं.
दोनों नेताओं ने विश्वास जताया किया कि कोविड-19 संकट जल्द ही दूर हो जाएगा. उन्होंने निकट भविष्य में जल्द मुलाकात करने की उत्सुकता व्यक्त की. दिन में इससे पहले, मोदी ने पश्चिम एशिया के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों की सराहना की थी.
यह भी पढ़ें:
नेपाल के पीएम ओली की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में किया तलब
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)