नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने इस क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर चर्चा की और इसको लेकर संतोष व्यक्त किया कि स्वास्थ्य संकट के दौरान भी भारत और यूएई के बीच सहयोग रुका नहीं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में, दोनों नेताओं ने कोविड-19 के बाद की दुनिया में भारत-यूएई साझेदारी को और मजबूत करने के लिए करीबी संबंध और सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.
इस संदर्भ में, उन्होंने व्यापार और निवेश लिंक में विविधता लाने के अवसरों पर भी चर्चा की.
बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने यूएई में प्रवासी भारतीय समुदाय की भलाई और देखभाल पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए युवराज की विशेष सराहना की, जो उन्होंने हमेशा से दिया है." युवराज यूएई के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर भी हैं.
दोनों नेताओं ने विश्वास जताया किया कि कोविड-19 संकट जल्द ही दूर हो जाएगा. उन्होंने निकट भविष्य में जल्द मुलाकात करने की उत्सुकता व्यक्त की. दिन में इससे पहले, मोदी ने पश्चिम एशिया के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों की सराहना की थी.
यह भी पढ़ें:
नेपाल के पीएम ओली की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में किया तलब
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के युवराज से की बात, कोविड-19 महामारी पर की चर्चा
एजेंसी
Updated at:
28 Jan 2021 10:48 PM (IST)
टेलीफोन पर हुई बातचीत में, दोनों नेताओं ने कोविड-19 के बाद की दुनिया में भारत-यूएई साझेदारी को और मजबूत करने के लिए करीबी संबंध और सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -