नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के ओसाका शहर में 27 से 29 जून के बीच होने वाले जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु सम्मेलन में भारत के शेरपा होंगे.
कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री छठी बार इस शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वह द्विपक्षीय (चर्चाएं) और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी." जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.
क्या है जी-20
बीस वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का समूह (जी20,जी -20 और बीस का समूह के रूप में भी जाना जाता है), जो कि विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है, जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं. जिसका प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया है.
यह भी देखें