दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड जाएंगे पीएम मोदी, आसियान-भारत समेत कई सम्मेलनों में लेंगे हिस्सा
पीएम मोदी थाई प्रधानमंत्री के साथ मिलकर आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. अपने यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे.
![दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड जाएंगे पीएम मोदी, आसियान-भारत समेत कई सम्मेलनों में लेंगे हिस्सा prime minister modi visit thailand from 2 to 4 november दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड जाएंगे पीएम मोदी, आसियान-भारत समेत कई सम्मेलनों में लेंगे हिस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/02055644/pm-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार नवंबर तक थाईलैंड दौरे पर रहेंगे. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, समुद्री सुरक्षा और संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने को लेकर कई बैठक होंगी. पीएम मोदी आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलनों में भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के निमंत्रण पर वहां की राजधानी बैंकॉक जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री 16वें आसियान-भारत सम्मेलन, 14वें आसियान एशिया सम्मेलन और तीसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी आज शाम बैंकॉक पहुंच जाएंगे. वह सबसे पहले नेशनल इंडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. थाईलैंड में भारतीय समुदाय की संख्या करीब ढाई लाख है. इस दौरान पीएम मोदी गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मृति सिक्का जारी करेंगे.
तीन नवंबर को पीएम मोदी थाई प्रधानमंत्री के साथ आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. अपने यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे.
करतारपुर साहिब को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- पाकिस्तान जजिया कर लगा रहा है
फटाफट देखिए देश-विदेश की 25 बड़ी खबरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)