PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली गांव का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री पल्ली गांव से ही वहां के पंचायतों के प्रधानों से वर्चुवली संवाद भी करेंगे जिसके बाद मोदी पल्ली गांव के पंचायत भवन का दौरा करेंगे. अपने ग्राम पंचायत में अच्छा काम करने वाले पंचो को सम्मानित भी करेंगे. पल्ली अत्यधिक पिछड़े गांवो में आता है, लेकिन रविवार को 500 केवी क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र के चालू होने से यह देश का पहला कार्बन न्यूट्रल बन जाएगा. इसी दौरान UAE का प्रतिनिधिमंडल चार दिवसीय घाटी दौरे पर कश्मीर में निवेश के मंशे से आया है.
अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में संवैधानिक सुधारों की शुरुआत करने के बाद से, सरकार ने शासन में सुधार और क्षेत्र के लोगों के जीवन को आसान बनाने और सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित किया है. राष्ट्रीय पंचायती दिवस के मौके पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है और इस दौरे पर पीएम जिनकी आधारशिला रखेंगे, यह क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करने में एक अच्छा कदम साबित होगा.
प्रधानमंत्री 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन करेंगे. 8.45 किमी लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच 16 किमी सड़क दूरी को कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी. यह एक दोहरी ट्यूब सुरंग है. यह सुरंग जम्मू और कश्मीर के बीच हर मौसम में संपर्क स्थापित करने और दोनों क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगी. प्रधानमंत्री दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेजों का शिलान्यास करेंगे. किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजनाओं से क्षेत्र की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री INTACH फोटो गैलरी का दौरा करेंगे
जम्मू-कश्मीर में जन औषधि केंद्रों का विस्तार करने और सस्ती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए, 100 केंद्रों को बनाया गया है और इसे प्रधान मंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. ये केंद्र केंद्र शासित प्रदेश के सुदूर कोनों में स्थित हैं. प्रधानमंत्री योजना के तहत लाभार्थियों को SVAMITVA कार्ड सौंपेंगे. वह पंचायतों को पुरस्कार राशि भी देंगे जो राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विभिन्न श्रेणियों में उनकी उपलब्धियों के लिए दिए गए पुरस्कारों के विजेता हैं.
प्रधानमंत्री INTACH फोटो गैलरी का भी दौरा करेंगे, जिसमें क्षेत्र की ग्रामीण विरासत को दर्शाया गया है. एक ग्रामीण उद्यमिता-आधारित मॉडल है, जिसे भारत में आदर्श स्मार्ट गाँव बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जल निकायों को ठीक करने के लिए, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री अमृत सरोवर नाम की एक नई पहल भी शुरू करेंगे. जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है. यह आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के प्रति सरकार का एक और काम है.
प्रधानमंत्री को प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
प्रधानमंत्री शाम करीब पांच बजे मुंबई में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री को प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में स्थापित किया गया यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष केवल एक व्यक्ति को राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान के लिए दिया जाएगा.