तिरूपति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जनवरी को तिरूमाला के पास प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. मंदिर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मोदी तीन जनवरी को दोपहर बाद एक घंटे की तीर्थयात्रा पर आएंगे. वह तीन जनवरी को 104वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन के लिए यहां आने वाले हैं.


टीटीडी के अध्यक्ष सी कृष्णमूर्ति ने यहां पीटीआई से कहा कि प्रधानमंत्री पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद नई दिल्ली लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री इस मंदिर में आएंगे. इसके पहले वह पिछले साल 22 अक्तूबर को यहां आए थे. विज्ञान कांग्रेस का आयोजन यहां के श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तीन से सात जनवरी के बीच हो रहा है.