देश भर में इन दिनों हनुमान जी को लेकर काफी राजनीति हो रही है. इसी क्रम में कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी जिले में हनुमान जी की मूर्ती का अनावरण करने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री गुजरात के मोरबी जिले में सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 


यह प्रतिमा मोरबी में बापू केशवानंद के आश्रम में लगाई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में भगवान हनुमान के चार धाम प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है. यह पूरे देश में लगने वाली दूसरी प्रतिमा है. पहली प्रतिमा शिमला में 2010 में लगाई गई थी. वहीं दक्षिण में रामेश्वरम में ऐसी ही एक प्रतिमा के निर्माण कार्य जारी है.






 


Gorakhnath Temple Attack: मूर्तजा ने पूछताछ के दौरान पुलिकर्मियों पर किया हमला, इस्पेक्टर रैंक के अफसर के चेहरे पर मारे नाखून


चीन की 'नापाक' साजिश का खुलासा! लद्दाख के पास भारत के पावर ग्रिड और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम को साइबर हैकर्स ने बनाया निशाना