वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी का दौरा करने जा रहे हैं. जिस दौरान वो 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को डेढ़ हजार करोड़ की योजनाओं की सैगात भी देंगे.
![वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण Prime Minister Modi will unveil the 63 feet high statue of Pandit Deendayal Upadhyay वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/04070640/PM-Modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी वहां पर 7 से 8 घंटे का समय बिताएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन डेढ़ हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और 52 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी काशी से यूपी एक्सप्रेसवे सी, पैड ट्रेनिंग सेंटर जैसी कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्लेटफॉर्म के तहत परिवहन संगम स्थापित करने की भी घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा वाराणसी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की शाखा खोलने की भी घोषणा हो सकती है.
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी प्रवास के दौरान जंगम बाड़ी मठ में आयोजित वीरशैव महाकुंभ में भी शामिल होंगे. इसके अलावा बड़ा लालपुर में दीनदयाल हस्तकला संकुल में उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की ओर से आयोजित हैंडीक्राफ्ट बायो सेलर मीट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में एक सभा को भी संबोधित करेंगे जहां वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
पीएम अपने दौरे में जिन परियोजनाओं का लोकार्पण या अनावरण करेंगे उसमें बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र कैंसर अस्पताल का आवासीय भवन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण शामिल है. इसके अलावा चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर, मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित मेटरनिटी विंग, राजा तालाब में 220 केवी विद्युत केंद्र, पुलिस लाइन परिसर में 200 लोगों की क्षमता वाली महिला बैरक और शहर में 3 स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग परियोजना शामिल है.
प्रधानमंत्री मोदी की अपने संसदीय क्षेत्र में नए साल में पहला और दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार यात्रा है इससे पहले वे पिछले साल शपथ ग्रहण करने के बाद वाराणसी दौरे पर आए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)