लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 95वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी लखनऊ पहुंच गये हैं. यहां मोदी लोकभवन में अटल बिहारी की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 25 फुट की अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति कांसे से बनाई गई है, जिसे जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार राजकुमार प्रजापति ने आकार दिया है.
मूर्तिकार राजकुमार ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी से उसकी दो-तीन बार पहले मुलाकात हो चुकी है. एक बार वाजपेयी ने उसकी बनाई एक मूर्ति का अनावरण भी किया था. मूर्ति में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की भाव-भंगिमाओं को ढालने की कोशिश की है. उनका कहना है कि अटल जी की भाषा शैली और व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित रहे हैं. वह भारत मां की एक और मूर्ति बना रहे हैं, जिसे मध्यप्रदेश में स्थापित किया जाएगा. लखनऊ के अपने दो घंटे के कार्यक्रम में मोदी सीजी सिटी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्विद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे.
एयरपोर्ट से मोदी चॉपर के जरिए लामार्ट कॉलेज ग्राउंड पहुंचें. इसके बाद लामार्ट हैलीपैड से सड़क मार्ग के जरिए लोकभवन पहुंचे. सबसे पहले लोकभवन परिसर में अटल जी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. यहीं से अटल बिहारी वाजयेपी मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद अटल जी के व्यक्तित्व पर पीएम मोदी अपना संबोधन देंगे. इसके बाद 4:15 बजे लोकभवन से प्रधानमंत्री अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होगें. शाम 4:35 बजे अमौसी एयरपोर्ट से वे दिल्ली रवानगी करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजधानी लखनऊ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा बिठाया गया है. साथ ही तमाम रूट डायवर्सन किया गया है. किसी भी तरह के विरोध के मद्देनजर सपा-कांग्रेस के तमाम नेताओं को नजरबंद किया गया है.
ये भी पढ़ें-
यूपीए सरकार ने भी कहा था - एनपीआर का अगला चरण एनआरसी होगा
महाराष्ट्र: CM उद्धव ने घटाई सचिन तेंडुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे की सुरक्षा ‘Y+’ से 'Z' हुई