PM Narendra Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पीएम मोदी को आज यूपी के महोबा और झांसी दौरे पर जाना है. उससे पहले वो देश को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में पीएम मोदी कार्तिक पूर्णिमा, तुलसी पूजा, देव दिवाली और गुरू नानक जयंती पर बोल सकते हैं. जानिए इस साल पीएम मोदी ने कितनी बार देश को संबोधित किया है.


पीएमओ ने क्या जानकारी दी है?


पीएमओ ने ट्वीट करके कहा है, ''आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है. आज पीएम नरेन्द्र मोदी सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शामिल होंगे. जाने से पहले वह सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.''






2021 में आज चौथी बार संबोधन



  • 20 अप्रैल 2021- दूसरी लहर को लेकर आगाह किया और देशव्यापी लॉकडाउन की संभावनाओं को खारिज किया.

  • 7 जून 2021- पूरे देश को फ्री वैक्सीन देने का एलान

  • 22 अक्टूबर 2021- देश में वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ लगने पर संबोधित किया.

  • 19 नवंबर 2021- आज फिर देश के नाम संबोधन


2020 में 7 बार किया देश को संबोधित-



  • 19 मार्च 2020- जनता कर्फ्यू की अपील

  • 24 मार्च 2020- 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान

  • 3 अप्रैल 2020- घर की सभी लाइट बंद करके दिया जलाने की अपील

  • 14 अप्रैल 2020- लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया

  • 12 मई 2020- 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान

  • 30 जून 2020- मुफ्त राशन की योजना का नवंबर तक विस्तार

  • 20 अक्टूबर 2020- ‘जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं’ का मंत्र दिया.


यह भी पढ़ें


Light Combat Helicopter: आज देश को मिलेगा पहला स्वदेश अटैक हेलीकॉप्टर, जमीं से लेकर आसमान तक टारगेट को कर सकता है तबाह | जानें खासियतें


Kartarpur Politics: करतारपुर में दर्शन पर गरमाई राजनीति, सीएम चन्नी पहुंचे, सिद्धू का नहीं आया नंबर, AAP ने की भेदभाव की शिकायत