गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में देश के टॉप मिलिट्री कमांडर्स को किया संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के केवड़िया में देश के टॉप मिलिट्री कमांडर्स को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप मिलिट्री कमांडर्स के साथ देश की सामरिक-रणनीति पर गहन विचार-विमर्श भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के केवड़िया में देश के टॉप मिलिट्री कमांडर्स को संबोधित किया. करीब छह घंटे तक पीएम मोदी ने कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में 'क्लोज-डोर' सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों, सीडीएस, रक्षा सचिव और रक्षा मंत्री के साथ देश की सामरिक-रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया.
सुबह करीब 10 बजे पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद से केवड़िया पहुंचे. यहां हैलीपैड से पीएम सीधे स्टेचू ऑफ यूनिटी पहुंचे जहां तीन दिवसीय कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस जारी था. सभी कमांडर्स से मुलाकात के बाद पीएम सीधे कॉन्फेंस हॉल पहुंचे. वहां पर सेना के तीनों अंगों (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) और डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफेयर्स (डीएमए) की तरफ से देश की सैन्य-ताकत और ऑपरेशन्ल तैयारियों और आधुनिकिकरण सहित डिफेंस-रिर्फोम्स (थियेटर कमान इत्यादि) पर प्रेजेटेंशन दिया गया. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के डीएमए डिपार्टमेंट की तरफ से रक्षा-क्षेत्र में आत्मनिर्भर प्लान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई.
पीएम मोदी ने इसके बाद सभी टॉप मिलिट्री कमांडर्स को संबोधित किया. हालांकि, पीएम के संबोधन के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि पीएम ने पारंपरिक युद्ध के साथ नॉन-कन्वेन्शनल वॉरफेयर (साइबर, स्पेस इत्यादि) के सहित तीनों सेनाओं के इंटीग्रेशन पर जोर दिया.
शाम 4 बजे सम्मेलन समाप्त होने पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केवड़िया से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. वहां से उन्हें विमान से दिल्ली के लिए रवाना होना है.