एक्सप्लोरर

महाबलिपुरम में महाबलियों की मुलाकात, मतभेदों की सिलवटें मिटाने की कोशिश करेंगे मोदी और जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 और 12 अक्टूबर को भारत में रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिनपिंग करीब 26 घण्टे के लिए भारत होंगे और इस दौरान वो और प्रधानमंत्री मोदी 7 घण्टे से ज़्यादा वक्त तक साथ होंगे.

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच उच्च स्तरीय संपर्क की कड़ी को आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए महाबलीपुरम में मिलेंगे. इस बैठक के लिए राष्ट्रपति जिनपिंग 11-12 अक्टूबर के भारत में होंगे. चीन के वुहान के बाद चेन्नई के करीब महाबलिपुरम में हो रही ये मुलाक़ात दोनों देशों के बीच मतभेदों की सिलवटें मिटाने का मौका देेगी वहीं भारत-चीन रिश्तों के लिए आगे की राह तय करने का भी मौका होगी.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक महाबलिपुरम में होने वाली अनौपचारिक बैठक जहां दोनों नेताओं को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर अपनी चर्चा को बढ़ाने का नया मौका देगी. वहीं भारत और चीन के बीच नज़दीकी सहयोग साझेदारी को बढ़ाने का भी अवसर देगी. बीते साल चीन के वुहान में हुई मुलाकात के बाद दोनों नेता दूसरी बार अनौपचारिक बैठक के लिए साथ होंगे.

सीमा विवाद: बदले चीन के बोल, चीनी राजदूत ने कहा- पड़ोसियों में मतभेद सामान्य, बातचीत से हल होगा मसला

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिनपिंग करीब 26 घण्टे के लिए भारत होंगे और इस दौरान वो और प्रधानमंत्री मोदी 7 घण्टे से ज़्यादा वक्त तक साथ होंगे. बंगाल की खाड़ी के समुद्री तट और पत्थर पर तराशे खूबसूरत मंदिरों की छांव में दोनों नेता सीधे संवाद के लिए साथ होंगे. वुहान की मुलाकात के एक साल में यह छठा मौका होगा जब दोनों नेता साथ होंगे.

महाबलिपुरम में महाबलियों की मुलाकात, मतभेदों की सिलवटें मिटाने की कोशिश करेंगे मोदी और जिनपिंग

अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद यह पहला मौका होगा जब मोदी और शी आमने-सामने होंगे. भारत के इस फैसले और अपनी स्थिति पर समझने के बावजूद चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे को उठाने की अगुवाई की थी. हालांकि राष्ट्रपति जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले अपने सेना प्रमुख के साथ बीजिंग पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को झटका देते हुए साफ कर दिया कि वो कश्मीर मुद्दे को वो द्विपक्षीय वार्ता से ही सुलझाएं.

दरअसल, अप्रैल 2018 में चीन के वुहान शहर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली अनौचारिक बैठक के बाद दोनों देश जहाँ उच्च स्तरीय संपर्कों के सिलसिले बनाने और सीमा तनावों को घटाने में कामयाब रहे हैं. वहीं, अनेक मूलभूत मुद्दों पर असहमतियों के कांटे लगातार रिश्तों की गाड़ी को रोकते रहे हैं. मसूद अजहर को अन्तरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का मुद्दा हो या कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जैसे भारत के आंतरिक फैसले पर चीन का रवैया. या फिर पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारतीय सेना के अभ्यास हिम विजय को लेकर बीजिंग का ऐतराज़ से लेकर FATF में खराब रिपोर्टकार्ड के बावजूद पर ब्लैकलिस्टिंग से बचने में पाकिस्तान की मदद जैसा मामला. बीते एक साल का दौरान कई मोर्चों पर चीन का रवैया 'वुहान सहयोग भावना' और आपसी सहयोग के संकल्प से रास्ता बदलता नज़र आता है.

दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

इस्टीट्यूट ऑफ चाइना स्टडीज़ और चीन में भारत के राजदूत रह चुके अशोक कांत के मुताबिक महाबलिपुरम में होने वाली पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकातअनौपचारक है. यानी न तो इस बैठक का कोई अजेंडा है कर न ही मुलाकात का बाद किसी समझौते या घोषणा का दबाव. लिहाज़ा नेताओं के पास सीधे संवाद के जरिए उन मुद्दों पर बात करने का मौका होगा जो दोनों देशों के रिश्तों में अक्सर मतभेद के मौके देते है. राजदूत अशोक कांत के मुताबिक इस दौरान भारत का प्रयास होगा कि सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में रफ्तार बढ़ाने के साथ ही द्विपक्षीय कारोबार घाटे की खाई पाटने के लिए नई कवायद शुरू करने पर सहमति बने.

महाबलिपुरम में महाबलियों की मुलाकात, मतभेदों की सिलवटें मिटाने की कोशिश करेंगे मोदी और जिनपिंग File Photo

भारत-चीन बीच 4000 किमी से ज़्यादा लंबी और अनसुलझी सीमा है जिसे वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC कहा जाता है. यहां एक अदृश्य रेखा और अपनी अपनी मान्यता के मुताबिक दोनों देश सरहद को तय करते हैं. धारणाओं के अंतर के कारण कई बार LAC पर दोनों देशों के सैनिक आसान सामने आ जाते हैं. हालांकि दोनों देशों के बीच बनी संवाद व्यवस्थाओं के चलते गतिरोध और मतभेद किसी टकराव की सूरत टल जाती है. डोकलाम तनाव के बाद हुई वुहान शिखर बैठक में बनी सहमति का असर भी था कि बीते एक साल में LAC पर किसी बड़े सैन्य गतिरोध की स्थिति नहीं बनी. हालांकि, अब भी दोनों देशों के बीच सीमा मामले को सुलझाने के लिए करीब दो दशक से चल रही विशेष प्रतिनिधि स्तर वार्ता में बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है. इस कड़ी अब तक दोनों देशों के विशेष प्रतिनिथि अब तक 20 से ज़्यादा मुलाकातें कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि सीमा विवाद निपटारे के लिए दोनों नेता किसी नई कवायद पर भी राजी हो सकते हैं.

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा और सीमा मुद्दे तथा सरहदों पर शांति पर स्वाभाविक तौर पर होगा. इसके लिए ज़रूरीतंत्र अपनी जगह पर हैं और काम रहे हैं. विश्वासी बहाली के अतिरिक्त उपायों पर भी अहम निर्णय की संभावना. हालांकि इन उपायों की घोषणा तुरंत नहीं की जाएगी. जब कोई उच्च स्तरीय रक्षा आदान-प्रदान होता है या विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के समय उनकी घोषणा की जा सकती है.

कारोबारी घाटा कम करने के कवायद भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय कारोबार 100 अरब डॉलर से ज़्यादा है मगर इसमें घाटे का पलड़ा भारत की तरफ ही झुका है. यानी चीन से भारत का आयात याद है तो निर्यात काफी कम. भारत की तरफ से लगातार दबाव बनाए जाने किस बावजूद चीन में भारत के उत्पाद और सेवाओं के लिए बराबरी से दरवाज़े नहीं खोले हैं. वुहान में हुई पहली अनौपचारिक बैठक के बाद चीन ने भारत के कुछ कृषि उत्पादों के लिए अपने बाजार खोले और कुछ रियायतें भी दी जिनके चलते भारत-चीन के कारोबार घाटे में 10 अरब डॉलर की कमी आई. मगर अब भी घाटे की खाई 50 अरब डॉलर से ज्यादा है. ऐसे में उम्मीद है कि महाबलिपुरम की मुलाकात दोनों देशों के बीच कारोबारी घटा कम करने के लिए किसी उच्च स्तरीय संवाद तंत्र का नया रास्ता बना सकती है.

इमरान को झटका देने की तैयारी, PM मोदी चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ करेंगे आतंकवाद के खिलाफ मुहिम पर बात

अगर शी ने पूछा तो कश्मीर पर दो-टूक तरीके से नज़रिया साफ करेंगे मोदी भारत-चीन शीर्ष वार्ता की तैयारियों से जुड़े सूत्रों का मुताबिक जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद370 हटाने और लद्दाख व जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के अपने फैसले पर भारत पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुका है. विदेश मंत्री एस जयशंकर अगस्त 2019 में ही अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान इस बारे में चीनी नेतृत्व को बता चुके थे इस निर्णय से भारत ने न तो सीमा बदली है और न ही द्विपक्षीय सीमा मामलों में कोई अतिरिक्त दावा जोड़ा है. हालांकि इस समझाइश के बावजूद बीते दिनों कई मौकों पर कश्मीर को लेकर चीन के ऐसे बयान आए. लिहाजा यदि चीन की तरफ से इस बारे में विषय उठाया पाता है तो भारत शीर्ष स्तर से अपनी स्थिति साफ करने में कोई परहेज नहीं करेगा. वैसे जून 2019 को किर्गीज़स्तान के बिश्केक में हुई पिछले मुलाकात में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आगे यह साफ कर दिया था कि आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई के बिना पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत सम्भव नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक संविधान से संबंधित मामले संप्रभु मुद्दे होते हैं. भारत के विदेश मंत्री ने चीनी नेताओं के साथ मुलाकात में इसे स्पष्ट कर दिया था. भारत साफ तौर पर चीन को यह बता चुका है कि अनुच्छेद 370 आंतरिक मामला है और किसी भी तीसरे देश के लिए चर्चा या हस्तक्षेप करने की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए शिखर सम्मेलन में, हमारी ओर से इसपर कोई चर्चा नहीं होंगे. लेकिन यदि राष्ट्रपति शी बेहतर समझ के लिए कुछ भी जानना चाहते हैं, तो इसे समझाया जा सकता है.

5जी टेक्नोलॉजी भारत और चीन के नेताओं की यह अहम शिखरवार्ता ऐसे वक्त हो रही है जब भारत समेत पूरी दुनिया में 5G मोबाइल तकनीक को लेकर बहस जारी है. चीन हुवाये और जेडटीई जजैसी अपनी कम्पनियों की 5G तकनीक के लिए भारतीय बाजार में हिसीदारी चाहता है..हालांकि भारत यह स्पष्ट कर चुका है कि वो इस बारे में कोई भी फैसला अपने कारोबारी और राष्ट्रीय हितों को देखते हुए लेगा.

यह वीडियो भी देखें

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

PM Modi meet Tulsi Gabbard: वाशिंगटन पहुंचते ही सबसे पहले अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर से मिले पीएम मोदी, जानें क्यों
वाशिंगटन पहुंचते ही सबसे पहले अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर से मिले पीएम मोदी, जानें क्यों
सिर्फ CM ही नहीं, BJP इस बड़े पद भी ले सकती है चौंकाने वाला फैसला, किसकी लगेगी लॉटरी?
सिर्फ CM ही नहीं, BJP इस बड़े पद भी ले सकती है चौंकाने वाला फैसला, किसकी लगेगी लॉटरी?
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, ममता बनर्जी या कोई...? लोग किसे चाहते हैं अगला PM, सर्वे में खुलासा
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, ममता बनर्जी या कोई...? लोग किसे चाहते हैं अगला PM, सर्वे में खुलासा
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे का अपहरण! बैंकॉक से वापस लाया गया प्राइवेट जेट, फिर सामने आया सच!
महाराष्ट्र: तानाजी सावंत के बेटे का नहीं हुआ अपहरण! बैंगकॉक की 'सीक्रेट ट्रिप' के लिए बुक की थी 78 लाख की फ्लाइट
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Ranveer Allahbadia Remarks : रणवीर और समय की सजा हो तय ! । India Got LatentPM Modi US Visit : अमेरिका पहुंचते ही भारतीय लोगों से मिले पीएम मोदी । Trump - PM Modi MeetAmerica के दो दिवसीय दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी  | ABP NewsRanveer Allahbadia Remarks : गंदी जुबान और गाली,इन पर कैसी ताली ? । India Got Latent

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
PM Modi meet Tulsi Gabbard: वाशिंगटन पहुंचते ही सबसे पहले अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर से मिले पीएम मोदी, जानें क्यों
वाशिंगटन पहुंचते ही सबसे पहले अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर से मिले पीएम मोदी, जानें क्यों
सिर्फ CM ही नहीं, BJP इस बड़े पद भी ले सकती है चौंकाने वाला फैसला, किसकी लगेगी लॉटरी?
सिर्फ CM ही नहीं, BJP इस बड़े पद भी ले सकती है चौंकाने वाला फैसला, किसकी लगेगी लॉटरी?
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, ममता बनर्जी या कोई...? लोग किसे चाहते हैं अगला PM, सर्वे में खुलासा
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, ममता बनर्जी या कोई...? लोग किसे चाहते हैं अगला PM, सर्वे में खुलासा
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे का अपहरण! बैंकॉक से वापस लाया गया प्राइवेट जेट, फिर सामने आया सच!
महाराष्ट्र: तानाजी सावंत के बेटे का नहीं हुआ अपहरण! बैंगकॉक की 'सीक्रेट ट्रिप' के लिए बुक की थी 78 लाख की फ्लाइट
Love Story: प्यार को दिया सेकेंड चांस, दूसरी शादी के लिए अपनाया इस्लाम, स्ट्रगल और इंस्पिरेशन से भरी है दीपिका-शोएब की लव स्टोरी
प्यार को दिया सेकेंड चांस, दूसरी शादी के लिए अपनाया इस्लाम, स्ट्रगल और इंस्पिरेशन से भरी है दीपिका-शोएब की लव स्टोरी
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने सबसे बड़ा रन चेज कर दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, ट्राई सीरीज फाइनल में बनाई जगह
पाकिस्तान ने सबसे बड़ा रन चेज कर दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, ट्राई सीरीज फाइनल में बनाई जगह
जाती सर्दियों में बार-बार हो रहा है बुखार तो न करें नजरअंदाज, फौरन करवा लें दो टेस्ट
जाती सर्दियों में बार-बार हो रहा है बुखार तो न करें नजरअंदाज, फौरन करवा लें दो टेस्ट
हैकर है भाई हैकर! सीसीटीवी का ऐसा इस्तेमाल देख आप भी पकड़ लेंगे माथा, वायरल हो रहा वीडियो
हैकर है भाई हैकर! सीसीटीवी का ऐसा इस्तेमाल देख आप भी पकड़ लेंगे माथा, वायरल हो रहा वीडियो
Embed widget