राष्ट्रपति पुतिन से बात करने के बाद बोले PM मोदी, स्पूतनिक-V वैक्सीन पर हमारा सहयोग कोरोना के खिलाफ संघर्ष में करेगा मदद
प्रधानमंत्री मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बुधवार को फोन पर बात हुई. इस दौरान देश में कोरोना से बने भयावह हालात समेत कई मुद्दों पर दोनों प्रमुख नेताओं के बीच बातचीत हुई.
![राष्ट्रपति पुतिन से बात करने के बाद बोले PM मोदी, स्पूतनिक-V वैक्सीन पर हमारा सहयोग कोरोना के खिलाफ संघर्ष में करेगा मदद Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin talks on Phone amid rising covid-19 cases राष्ट्रपति पुतिन से बात करने के बाद बोले PM मोदी, स्पूतनिक-V वैक्सीन पर हमारा सहयोग कोरोना के खिलाफ संघर्ष में करेगा मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/28/0dd31f039c1aa95785d20a392a5905d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के चलते बिगड़े हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के पुराने दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बुधवार को फोन पर बात हुई. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बनी भयावह स्थिति समेत कई मुद्दों पर दोनों प्रमुख नेताओं के बीच बातचीत हुई.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा- "मेरे दोस्त राष्ट्रपति पुतिन के साथ आज बेहतरीन चर्चा हुई. हमें कोविड-19 की स्थिति से निपटने पर चर्चा की. कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन के लिए मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रिया करता हूं."
उन्होंने आगे कहा कि हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग खासकर हाइड्रोजन इकॉनोमी सहित अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों पर चर्चा की. स्पूतनिक-V वैक्सीन पर हमारा सहयोग कोरोना महामारी के खिलाफ मानवता के संघर्ष में मदद करेगा.
Had an excellent conversation with my friend President Putin today. We discussed the evolving COVID-19 situation, and I thanked President Putin for Russia's help and support in India's fight against the pandemic. @KremlinRussia_E
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2021
रूसी राष्ट्रपति के साथ बात करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूत करते हुए राष्ट्रपति पुतिन और मेरे बीच 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच होने पर सहमति बनी है.
गौरतलब है कि रोकथाम के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 60 हजार 960 नए केस सामने आए, इसके साथ ही, कोरोना से रिकॉर्ड एक दिन में 3 हजार 293 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,61,162 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले सोमवार को देश में 323,023 नए केस आए थे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का निर्देश, PM Cares Fund से खरीदे जाएंगे एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)