नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सीबीआई जांच को लेकर बड़ा हमला किया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछा है कि किस डर से उसने सीबीआई की जांच पर छत्तीसगढ़ में रोक लगाई है. दरअसल हाल ही में छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी है और राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने सीबीआई के प्रवेश पर रोक लगा दी है.


रामलीला मैदान में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘’आज उन्हें सीबीआई स्वीकार नहीं है, कल कोई दूसरी संस्था स्वीकार नहीं होगी,  आर्मी, पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन, सीएजी, सब गलत हैं, लेकिन एकमात्र वही सही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’क्या हम राष्ट्र को उनके भरोसे छोड़ सकते हैं?’’


पीएम मोदी ने कहा, ‘’जमानत पर बाहर घुमनें वाले इन नेताओं को न कानून पर विश्वास है, न सत्य पर भरोसा है, और न ही इनको संस्थानों पर विश्वास है. इनको राजशाही पर भरोसा है, लेकिन हम लोकशाही को मनाने वाले लोग हैं.’’





पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘’क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो आपके घर का पैसा चोरी करके अपने परिवार में बांटे? क्या आप चाहते हैं कि वो पड़ोसियों को आपके घर के अंदर की बात बताए? जैसे आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही तय कीजिए की देश को कैसा प्रधानसेवक चाहिए.’’


पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’कांग्रेस और उसका नामदार परिवार सिस्टम को कैसे तोड़ता है उसका ये उदाहरण है कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता जमानत पर बाहर हैं. इस केस से पता चलता है कि कांग्रेस के नेता जनता का जमीन व धन भी हड़प लेते हैं.’’


यह भी पढ़ें


प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- पहली सरकार जिसपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं, हमे गर्व है


लोकसभा चुनाव: मायावती-अखिलेश ने किया गठबंधन का एलान, 38-38 सीटों पर लड़ेगी SP और BSP


मायावती की पीएम उम्मीदवारी पर अखिलेश बोले- एक बार फिर यूपी से ही होगा देश का प्रधानमंत्री


बॉक्स ऑफिस पर 'उरी' ने किया सर्जिकल स्ट्राइक, मैदान में टिक नहीं पाए 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', जानें कलेक्शन


वीडियो देखें-