देशभर में कोरोना के बरपाते कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को होने वाली अपनी रैलियों को रद्द कर दिया है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि शुक्रवार यानी 23 अप्रैल को वह देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात और उसकी चुनौतियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान कोरोना से लड़ने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये साफ लिखा हैं कि वह सिर्फ कल यानी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में होने वाले अपने कार्यक्रमों को रद्द कर रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपनी सभी रैलियां रद्द नहीं की हैं.


 






प्रधानमंत्री शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा, बीरभूम और दक्षिण कोलकाता में चार रैलियों को संबोधित करने वाले थे. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस हफ्ते की शुरुआत में घोषणा की कि पार्टी पश्चिम बंगाल में छोटी रैलियों का आयोजन करेगी. इन रैलियों में 500 से अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी.


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों की वोटिंग गुरुवार को संपन्न हो गई. अब सातवें दौर की वोटिंग 26 अप्रैल को और उसके बाद आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी. 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा की सीटें है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने लिस्ट जारी कर बताया राजधानी के इन 6 अस्पतालों में नहीं है ऑक्सीजन, हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी