राजौरी में जवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, अनुच्छेद 370 हटने के बाद किया पहला जम्मू-कश्मीर दौरा
इस बार पीएम मोदी एलओसी पर मौजूद जवानों के साथ राजौरी जिले में दिवाली मनाने पहुंचे. इस दौरान पीएम ने वहां जवानों को अपने हाथे से मिठाई खिलाई और दिवाली की शुभकामनाएं दी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी दिवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मनाया है. इस बार पीएम मोदी एलओसी पर मौजूद जवानों के साथ राजौरी जिले में दिवाली मनाने पहुंचे. इस दौरान पीएम ने वहां जवानों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई और दिवाली की शुभकामनाएं दी. राजौरी में दिवाली मनाने के बाद पीएम मोदी पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन भी गए और वहां भी सेना के जवानों और वायु योद्धाओं से उन्होंने बातचीत की.
आपको बता दें कि साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिकों के साथ दीवाली मनाई है. साथ ही अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी का ये पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.
#Diwali is sweeter when celebrated with our brave soldiers. pic.twitter.com/skO2SfcwJ3
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2019
पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने इस दौरे की कई तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए, जिनमें जवानों से मिलने पर खुशी ज़ाहिर की. पीएम ने कहा, "भारतीय सेना के जांबाज़ जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दिवाली मनाई. इन साहसिक जवानों के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी देता है."
Celebrated #Diwali with the brave soldiers of the Indian Army in Rajouri, Jammu and Kashmir.
It is always a matter of great joy to be able to interact with these courageous personnel. pic.twitter.com/e9th01wwiy — Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2019
अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, "अपने जवानों के साथ बातचीत के दौरान मैंने उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए देशवासियों की तरफ से उनका शुक्रिया अदा किया. उनकी सतर्कता और वीरता हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखती है. सरकार जवानों की ख़ुशहाली के लिए कौन कौन से बड़े कदम उठा रही है, मैंने उन्हें इस बारे में भी बताया."
While interacting with our soldiers, I thanked them on behalf of the people of India for their monumental service. Their vigilance and valour keeps our nation safe!
I also spoke about the major steps our Government is taking for the welfare of soldiers. pic.twitter.com/wG4yPn43Tg — Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2019
राजौरी में जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाने के बाद पीएम मोदी पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन भी पहुंचे. उन्होंने वहां की भी कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, “राजौरी से वापसी के वक्त, पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन पर वायु योद्धाओं और आर्मी के जवानों के साथ बातचीत की.”
On the way back from Rajouri, also interacted with air warriors and personnel of the army at Pathankot Air Force Station. pic.twitter.com/AgHwUqE9Ee
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2019
जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए एक जवान ने कहा कि मोदी का यह कदम उन सैनिकों का हौसला बढ़ाने वाला था जो देश को सुरक्षित रखने के लिए सीमा की सुरक्षा में 24 घंटे डंटे रहते हैं.