नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी दिवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मनाया है. इस बार पीएम मोदी एलओसी पर मौजूद जवानों के साथ राजौरी जिले में दिवाली मनाने पहुंचे. इस दौरान पीएम ने वहां जवानों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई और दिवाली की शुभकामनाएं दी. राजौरी में दिवाली मनाने के बाद पीएम मोदी पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन भी गए और वहां भी सेना के जवानों और वायु योद्धाओं से उन्होंने बातचीत की.


आपको बता दें कि साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिकों के साथ दीवाली मनाई है. साथ ही अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी का ये पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.





पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने इस दौरे की कई तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए, जिनमें जवानों से मिलने पर खुशी ज़ाहिर की. पीएम ने कहा, "भारतीय सेना के जांबाज़ जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दिवाली मनाई.  इन साहसिक जवानों के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी देता है."






अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, "अपने जवानों के साथ बातचीत के दौरान मैंने उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए देशवासियों की तरफ से उनका शुक्रिया अदा किया. उनकी सतर्कता और वीरता हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखती है. सरकार जवानों की ख़ुशहाली के लिए कौन कौन से बड़े कदम उठा रही है, मैंने उन्हें इस बारे में भी बताया."






राजौरी में जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाने के बाद पीएम मोदी पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन भी पहुंचे. उन्होंने वहां की भी कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, “राजौरी से वापसी के वक्त, पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन पर वायु योद्धाओं और आर्मी के जवानों के साथ बातचीत की.”


 





जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए एक जवान ने कहा कि मोदी का यह कदम उन सैनिकों का हौसला बढ़ाने वाला था जो देश को सुरक्षित रखने के लिए सीमा की सुरक्षा में 24 घंटे डंटे रहते हैं.