PM Modi On Taliban: पीएम मोदी ने तालिबान सरकार पर किया भारत का रुख साफ, कहा- नई सरकार इन्क्लूसिव नहीं
PM Modi On Taliban: प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर अफगानिस्तान में आस्थिरता और कट्टरतवाद बना रहेगा तो इसे पूरे विश्व में आतंकवादी विचारधाराओं को बढ़ावा मिलेगा.
PM Modi On Taliban: दुशांबे में आयोजित SCO सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान की नई तालिबानी सरकार पर पहली बार भारत का रुख खुल कर साफ कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समापन संबोधन में सबसे बड़ी बात ये कही कि यह आवश्यक है कि नई व्यवस्था की मान्यता पर फैसला अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सोच समझकर और सामूहिक रूप से ले.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर अफगानिस्तान में आस्थिरता और कट्टरतवाद बना रहेगा तो इसे पूरे विश्व में आतंकवादी विचारधाराओं को बढ़ावा मिलेगा. यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि अन्य उग्रवादी समूहों को हिंसा के माध्यम से सत्ता पाने का प्रोत्साहन मिल सकता है. हमें मिलकर सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान की जमीन का उपयोग किसी भी देश में आतंकवाद फैलाने के लिए ना हो.
स्वीकार्यता पर सवाल
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में साफ कहा कि अफगानिस्तान की नई सरकार इन्क्लूसिव नहीं है. अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन बिना नेगोशिएशन के हुआ है और नई व्यवस्था की स्वीकार्यता पर सवाल खड़े होते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि महिलाओं और अल्पसंख्यकों सहित अफगानिस्तान के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व महत्वपूर्ण है. अफगानिस्तान पर SCO बैठक में भारत का रुख स्पष्ट करते वक्त चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी बैठक में मौजूद थे.
पाकिस्तान पर निशाना
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि SCO के सदस्य देशों को इस विषय पर सख्त और साझा नियम विकसित करने चाहिए और यह नियम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत पर आधारित होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि इनमें सीमा पार आतंकवाद और टेरर फाइनेंसिंग पर रोक लगाने के लिए एक कोड ऑफ कंडक्ट होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
SCO शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने चुनौतियां बढ़ा दीं
PM Modi on Afghanistan: अफगानिस्तान और आतंकवाद का जिक्र करते हुए क्या कुछ बोले पीएम मोदी? जानें