PM Modi Gift Auction: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चौथी बार अपने उपहारों की नीलामी (Auction) करने जा रहे हैं. ये नीलामी 17 सितंबर पीएम के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक चलेगी. इसमें 100 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के देश-विदेश से मिले उपहार शामिल हैं. इस बार की नीलामी का खास आकर्षण पीएम को खिलाड़ियों से मिले तोहफे हैं. यहीं तोहफे सबसे अधिक कीमत के हैं. इनकी शुरुआत ही 5 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इस नीलामी से मिली सारी राशि नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) के लिए दी जाएगी.
कितने उपहारों की होगी नीलामी
इस बार 17 सिंतबर को नीलामी के लिए पीएम को मिले उपहारों की संख्या 1200 से अधिक हैं. राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्धैत गडनायक मुताबितक ये नीलामी वेब पोर्टल pmmementos.gov.in/ से की जाएगी.ई ऑक्शन के जरिए 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक इसके लिए बोली लगाई जा सकती है गांधी जंयती 2 अक्टूबर नीलामी का आखिरी दिन होगा. इसमें 100 से लेकर 10 लाख रुपये तक के उपहार (Gifts) शामिल हैं. माना जा रहा है कि इसमें 20 करोड़ से अधिक की राशि एकत्र होगी.
इस बार खास हैं खिलाड़ियों के उपहार
प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की चौथी बार नीलामी होने जा रही है. इस बार इस नीलामी का खास आकर्षण खिलाड़ियों के पीएम मोदी को दिए गए तोहफे हैं. नीलामी का हिस्से बने ये तोहफे सबसे अधिक कीमत हैं. इनमें कई तोहफो की शुरुआती कीमत 5 लाख से शुरू है. खेल से जुड़े गिफ्ट्स में स्पोर्ट्स इक्यूपमेंट भी खिलाड़ियों ने पीएम को भेंट किए हैं. ये कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से पीएम को मिले हैं.
इस नीलामी में खेल से जुड़े 25 आईटम हैं. साल 2022 में के नीलामी के लिए गए इन उपहारों में 1222 मोमेंटो हैं. नीलामी के लिए राम मंदिर के टेम्पल का डिजाइन और विश्वनाथ मंदिर का मॉडल भी यहां रखा गया है. ये सब नीलामी वाली वेबसाइट पर मौजूद है. कोई भी इनके लिए बोली लगा सकता है. गौरतलब है कि पिछली बार करीब 16 करोड़ रुपये पीएम के उपहारों की नीलामी से मिले थे. इस राशि को भी नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए दिया गया था.
प्रधानमंत्री ने चुना नया रास्ता
प्रधानमंत्री को मिले तोहफ़ों की नीलामी के बारे में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) कहते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री एक नया रास्ता चुना है. पीएम मोदी को देशभर से गिफ्ट मिलते हैं. उन्होंने इन गिफ्ट्स की नीलामी का एक नया ट्रेंड शुरू किया है. केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने बताया कि पीएम मोदी को एक शॉल गिफ्ट में मिला था. उस शॉल को एक छात्र ने मांगा तो उन्होंने कुरियर के जरिए इसे उसे भिजवाया.
पीएम अपनी गिफ्ट को लोगों को पहुंचाते रहते हैं. पीएम के उपहारों की साल 2019 में दो बार नीलामी की गई थी. साल 2020 में भी उनके उपहारों की दो बार नीलामी की गई थी. ये सब पैसा इकट्ठा कर पहले स्वच्छता मिशन दिया गया. इसके बाद नीलामी का पैसा नमामी गंगा को दिया गया. इस बार भी नीलामी का पैसा नमामि गंगे प्रोजेक्ट को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः