पीएम मोदी ने पीटर्सबर्ग में दूसरे विश्वयुद्ध के मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
सेंटपीटर्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस की सांस्कृतिक राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग की ऐतिहासिक पिस्कारेवस्कोए मेमोरियल सेमेट्री में द्वितीय विश्वयुद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ आज शिखर वार्ता से पहले उत्तर पूर्वी शहर के बाहरी इलाके में बने इस कब्रिस्तान में गये. लेनिनग्राद पर हमले के दौरान मारे गये करीब पांच लाख लोगों की कब्र यहां है.
मोदी ने कब्रिस्तान में पुष्प अर्पित किए और कुछ मिनट का मौन भी रखा.
पिस्कारेवस्कोए मेमोरियल सेमेट्री द्वितीय विश्वयुद्ध के पीड़ितों का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है. यहां 186 सामूहिक कब्रों में शहर के 420,000 निवासियों की कब्र है जो भूख, बमबारी में मारे गये. इसके साथ यहां उन 70,000 सैनिकों की कब्र भी है जो लेनिनग्राद की सुरक्षा करते हुये शहीद हो गये थे. लेनिनग्राद सेंट पीटर्सबर्ग का पुराना नाम है.