पीएम ने मध्य प्रदेश में किया 'गृह प्रवेशम' योजना का उद्घाटन, 5.21 लाख लोगों को मिलेगा घर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जिरए 'गृह प्रवेशम' योजना का उद्घाटन किया. इसके तहत 5.21 लाख लोगों को पक्का आवास दिया जाएगा.
![पीएम ने मध्य प्रदेश में किया 'गृह प्रवेशम' योजना का उद्घाटन, 5.21 लाख लोगों को मिलेगा घर Prime minister Narendra Modi inaugurated Grih Pravesham Yojna in Madhya Pradesh पीएम ने मध्य प्रदेश में किया 'गृह प्रवेशम' योजना का उद्घाटन, 5.21 लाख लोगों को मिलेगा घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/3ca2e57958d8bb689da5fe01b3e13842_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में 'गृह प्रवेशम' योजना का उद्घाटन किया. इसके तहत 5.21 लाख लोगों को आवास दिया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने इस योजना का उद्घाटन किया. इस वर्चुअल कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. पीएम ने अपने संबोधन में बीजेपी की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने आने वाले नवरात्र के संदर्भ में महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया.
'नए साल में नए घर में प्रवेश शुभ'
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज मध्य प्रदेश के 5.21 लाख परिवारों को घर मिलने जा रहा है. कुछ ही दिन में हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल शुरू होगा. नए साल पर नए घर में प्रवेश बहुत शुभ है. मैं आपको इसकी शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी हमला किया. पीएम ने कहा कि हमारे देश में कई दलों ने गरीबों के लिए नारे तो बहुत लगाए, लेकिन उनके सशक्तिकरण के लिए कुछ नहीं किया. एक ईमानदार सरकार और सशक्त गरीब जब साथ मिलते हैं तो गरीबी भी परास्त होती है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने ये सवा 5 लाख घर सिर्फ आंकड़ा भर नहीं है, ये देश में सशक्त होते गरीब की पहचान हैं, ये भाजपा सरकार की सेवा भाव की मिसाल है, ये गांव की गरीब महिलाओं को लखपति बनाने का प्रतिबिंब है. यह गरीबी से लड़ने का पहला कदम है. जब गरीब के सिर पर पक्की छत होती है तो वह अपने बच्चों की पढ़ाई और दूसरे कामों पर ध्यान लगा पाता है.
'50 लाख घरों को पाइप से पहुंचाया पानी'
पीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार महिलाओं को सशक्त करने का काम करती है. हमने महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए हर घर तक जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. ढाई साल में हमने देश भर के 6 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल कनेक्शन मुहैया कराया. योजना शुरू होने से पहले मप्र के 13 लाख ग्रामीण परिवारों के घर में पाइप से पानी आता था. आज मप्र में 50 लाख परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचने वाला है.
Prime Minister Narendra Modi launches ‘Grih Pravesham’ of about 5.21 lakh beneficiaries of Pradhan Mantri Awaas Yojana - Gramin in Madhya Pradesh via video conferencing.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 29, 2022
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan also present at the event. pic.twitter.com/rrugHZgLcI
पिछली सरकार में मची थी फर्जी राशन की लूट
नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन के लिए हमारी सरकार 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. अगले 6 महीने में हमारी योजना करीब 80 हजार करोड़ रुपये और खर्च करने की है. पिछली सरकार में गरीबों का राशन लूटने के लिए 4 करोड़ फर्जी राशन कार्ड बनवाए गए थे. इनमें उन लोगों के नाम थे जो थे ही नहीं. इन लोगों के नाम से राशन उठाया जाता था और फिर बाजार में बेच दिया जाता था. 2014 में हमने इस गड़बड़ी को सही किया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: एयरोसिटी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक युवती समेत तीन लोग गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)