IIT Dharwad Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी यहां लगभग 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद, वह करीब सवा तीन बजे हुबली-धारवाड़ में विभिन्न विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री के मांड्या दौरे के बारे में पीएमओ ने कहा, "बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास की तेज गति देश भर में विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री के विजन का प्रमाण है. इस प्रयास में आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे."
8480 करोड़ रुपये की परियोजना
पीएमओ ने आगे कहा "परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदघट्टा-मैसूर सेक्शन को 6-लेन करना शामिल है. 118 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को लगभग 8480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है. यह बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को 3 घंटे से लगभग 75 मिनट तक कम कर देगा. यह क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास लाएगा."
4 लेन राजमार्ग की आधारशिला
मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग के फायदों के बारे में बताते पीएमओ की प्रेस रिलीज में कहा गया है, "प्रधानमंत्री मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे. 92 किलोमीटर में फैली इस परियोजना को लगभग 4130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. परियोजना बेंगलुरु और कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा और यात्रा के समय को 5 से घटाकर 2.5 घंटे तक कम करेगा.
आईआईटी धारवाड़ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम
धारवाड़ में शुरू होने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के बारे में आगे बताते हुए प्रेस रिलीज में कहा गया है, "प्रधानमंत्री आईआईटी धारवाड़ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री ने संस्थान की आधारशिला रखी गई थी. आईआईटी कैंपस को 850 करोड़ रुपये की ज्यादा लागत से विकसित किया गया."
दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म
पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. रिकॉर्ड को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है. 1507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
ये परियोजनाएं भी शामिल
इसके अलावा प्रधानमंत्री क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए होसपेटे-हुबली-टीनाघाट सेक्शन के विद्युतीकरण और होसपेटे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए समर्पित करेंगे. यह परियोजना 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होगी.
प्रधानमंत्री हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 520 करोड़ रुपये है. ये प्रयास स्वच्छ, सुरक्षित और कार्यात्मक सार्वजनिक स्थान बनाकर जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी जयदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का भी शिलान्यास करेंगे. इस अस्पताल को लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Jay Shah Gift to PM Modi: पीएम मोदी को जय शाह ने गिफ्ट की उनकी तस्वीर, कांग्रेस ने कसा तंज तो क्या बोली सरकार?