Golden Jubilee Border Illumination Programme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के मुक्तो के सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास की सराहना की. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि इस क्षेत्र में हो रहा विकास यहां के सीमावर्ती गांवों में रहने वालों को सशक्त करेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, "सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास होना एक स्वागत योग्य कदम है, जो सीमावर्ती गांवों में रहने वालों को सशक्त करेगा." बता दें कि राज्य सरकार ने ग्रामीणों के साथ-साथ सशस्त्र बलों को भी निरंतर बिजली देने के लिए दूरदराज के सीमावर्ती गांवों में 50 सूक्ष्म-पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण के मिशन के साथ 'स्वर्ण जयंती सीमा ग्राम रोशनी कार्यक्रम' शुरू किया है.
स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट करते हुए कहा, “स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप है कि सीमावर्ती गांव अंतिम नहीं बल्कि सबसे पहले विकसित और बदलने वाले हैं. एक और ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि मुक्तो विधानसभा क्षेत्र में मागो गांव, जिसका प्रतिनिधित्व वह करते हैं, एक "नई सुबह" देख रहा है.
200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और सीमा सुरक्षा बलों को 24x7 बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पचास स्टैंड अलोन मिनी और माइक्रो पनबिजली परियोजनाएं विकसित की जाएंगी.