Chess Olympiad: 'शतरंज अपने जन्मस्थान से निकलकर पूरी दुनिया में छाप छोड़ रहा', पीएम मोदी बोले- ये देश के लिए गर्व की बात
Chess Olympiad: पीएम मोदी बोले हर मोहरे की यूनिक ताकत होती है, उसकी यूनिक क्षमता होती है. अगर आपने एक मोहरे को लेकर सही चाल चल दी, उसकी ताकत का सही इस्तेमाल कर लिया तो वह सबसे शक्तिशाली बन जाता है.
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के मशाल रिले का शुभारंभ किया. 44वें चेस ओलंपियाड के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज शतरंज ओलंपियाड खेल के लिए पहली टॉर्च रिले भारत से शुरू हो रही है. इस साल पहली बार भारत इस खेल को होस्ट भी करने जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि एक खेल अपने जन्मस्थान से निकलकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है. पीएम मोदी बोले भारत से सदियों पहले चतुरंग के रूप में इस स्पोर्ट्स की मशाल पूरी दुनिया में गई थी. आज शतरंज की पहली ओलंपियाड मशाल भी भारत से निकल रही है. आज जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व, अमृत महोत्सव मना रहा है, तो ये चेस ओलंपियाड मशाल भी देश के 75 शहरों में जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि FIDE ने ये भी तय किया है कि प्रत्येक शतरंज ओलंपियाड खेल के लिए टॉर्च रिले भारत से ही शुरू हुआ करेगी. ये सम्मान न केवल भारत का सम्मान है, बल्कि शतरंज की इस गौरवशाली विरासत का भी सम्मान है. मैं इसके लिए FIDE और इसके सभी सदस्यों का अभिनंदन करता हूं.
शतरंज के मोहरे की अपनी ताकत
पीएम मोदी बोले जैसे शतरंज के हर मोहरे की अपनी यूनिक ताकत होती है, उसकी यूनिक क्षमता होती है. अगर आपने एक मोहरे को लेकर सही चाल चल दी, उसकी ताकत का सही इस्तेमाल कर लिया तो वह सबसे शक्तिशाली बन जाता है. चेसबोर्ड की यही खासियत हमें जीवन का बड़ा संदेश देती है. सही सपोर्ट और सही माहौल दिया जाए तो कमजोर से कमजोर के लिए भी कोई लक्ष्य असंभव नहीं होता.
हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. देश के युवाओं में साहस, समर्पण और सामर्थ्य की कमी नहीं है. पहले हमारे इन युवाओं को सही प्लेटफ़ार्म के लिए इंतज़ार करना पड़ता था. आज ‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत देश इन प्रतिभाओं को खुद तलाश भी रहा है और तराश भी रहा है. हमें गर्व है कि एक Sports, अपने जन्मस्थान से निकलकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है, अनेक देशों के लिए एक passion बन गया है.
ये भी पढ़ें- President Election 2022: राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे से की बात, राष्ट्रपति चुनाव में मांगा NDA के लिए समर्थन