PM Narendra Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा केंगे. इस दौरान वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मिलेंगे. रूस-यूक्रेन साथ युद्ध के बाद यह प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी. यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की ओर से रूस का दौरा करने और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के कुछ दिनों बाद हो रही है.


करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी. इस महीने की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री रूस की यात्रा पर थे, तो दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा और जहाज निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की थी. मंगलवार को मॉस्को में दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान उन्होंने भुगतान समस्याओं को हल करने के तरीकों पर भी चर्चा की.


रूस में मिला था पीएम मोदी को बड़ा सम्मान


रूस में प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में असाधारण सेवाओं के लिए पुतिन की ओर से रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन के निमंत्रण पर 8 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाली दो दिवसीय यात्रा के लिए मॉस्को गए धे.


जून में मोदी की जीत के बाद जेलेंस्की ने किया था इनवाइट


रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने जिस दिन लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत हासिल कर तीसरा कार्यकाल हासिल किया था, उस दिन जेलेंस्की ने उन्हें बधाई दी थी और युद्धग्रस्त देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था. इस साल मार्च में राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ एक फोन कॉल पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की थी और देश के लोगों पर केंद्रित दृष्टिकोण को दोहराया और चल रहे संघर्ष के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया था प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपने साधनों के भीतर सब कुछ करना जारी रखेगा.


ये भी पढ़ें


कपिल सिब्बल ने अब नए आपराधिक कानूनों पर उठाए सवाल, बोले- ऐसे देश में लोकतंत्र नहीं...