एक्सप्लोरर

पीएम मोदी बोले- 16 जनवरी से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण

देश में 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गई है वो दुनिया के मुकाबले सस्ती है. दोनों वैक्सीन का निर्माण भारत में ही हुआ है और ये हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों से बातचीत करके वैक्सीनेशन की प्राथमिकता तय की गई है. 16 जनवरी से भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण शुरू होगा.

LIVE

पीएम मोदी बोले- 16 जनवरी से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण

Background

नई दिल्ली: कोरोना की वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ आज बड़ी बैठक करने वाले हैं. ये बैठक काफी अहम है क्योंकि आज की बैठक में पीएम मोदी वैक्सीन का पूरा ब्लूप्रिंट देश के सामने रख सकते हैं. मसलन वैक्सीन कितने में मिलेगी, किन राज्यों में मुफ्त मिलने वाली है. शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों को दोनों वैक्सीन यानी कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई चेन और उसके राज्यों को मिलने वाले हिस्सों पर बात रख सकते हैं.

 

इस पूरे मामले में असली पेंच वैक्सीन के दाम को लेकर फंसा है. कई राज्यों ने बैठक से पहले ही वैक्सीन को मुफ्त में देने की मांग उठा दी है. ये राज्य हैं राजस्थान, दिल्ली और छत्तीसगढ़ वहीं कुछ राज्य खुद ही वैक्सीन मुफ्त में बांटने की बात कह रहे हैं. ये राज्य पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, केरल, ओडिशा, असम, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक हैं.

 

कोरोना काल में राज्यों को कई तरह के नुकसान उठाने पड़े हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज से बात करते हुए हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर सक्षम लोगों को पैसे देने भी पड़ते हैं तो कोई गलत बात नहीं है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में सबको मुफ्त वैक्सीन का एलान किया है. टीएमसी का कहना है कि ममता बनर्जी ने बजट को ध्यान में रखकर ही कोई घोषणा की है. चुनावी राज्य होने की वजह से पश्चिम बंगाल के मुफ्त वैक्सीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

 

सबसे पहले मुफ्त वैक्सीन का वादा बिहार में एनडीए ने किया था. बिहार में एनडीए की सरकार बन भी गई. एबीपी न्यूज से बात करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि मुफ्त वैक्सीन का वादा पूरा करने के लिए तैयार हैं. बिहार में कोरोना वैक्सीन पर चुनावी वादा करके नई नई आई नीतीश सरकार और बंगाल में चुनाव से पहले वादा कर चुकी ममता सरकार का सियासी समीकरण समझना मुश्किल नहीं है. लेकिन जिन राज्यें में चुनाव नहीं है वहां सरकारें केंद्र सरकार को वैक्सीन का पैसा देने के लिए कह रही हैं. ऐसे में हमें वैक्सीन और राज्यों के पैसों का गणित भी समझना होगा.

 

दिल्ली में टीके लायक आबादी 1 करोड़ 48 लाख है, मुफ्त वैक्सीन पर 592 करोड़ रुपये खर्च होंगे जो कि स्वास्थ्य बजट का सिर्फ 8% है. पश्चिम बंगाल में टीके लायक आबादी 7 करोड़ जिनके मुफ्त वैक्सीन पर 2,800 करोड़ खर्च होंगे जो कि स्वास्थ्य बजट का 25 फीसद है. बिहार में टीके लायक आबादी 7 करोड़ 29 लाख है जिनके मुफ्त वैक्सीन पर 2 हजार 916 करोड़ खर्च होंगे जो कि स्वास्थ्य बजट का 28% है. अगर केंद्र पूरे देश में मुफ्त वैक्सीन देती है तो उसका हिसाब किताब भी जान लीजिए. देश में वैक्सीन लायक आबादी 91 करोड़ 5 लाख है, मुफ्त वैक्सीन पर खर्च 36 हजार 420 करोड़ आएगा जो कि पूरे देश के स्वास्थ्य बजट का 54% है.

 

यानी पहले से ही मंदी में चल रही अर्थव्यवस्था में पूरे देश में मुफ्त वैक्सीन की गुंजाइश कम ही लगती है. लेकिन अभी ये भी साफ नहीं है कि 3 करोड़ फ्रटलाइन वर्कर्स को मुफ्त वैक्सीन में हर राज्य को कितना हिस्सा मिलेगा और उसके लिए उसके क्या कोई कीमत चुकानी होगी. अगर हां तो कितनी और तीन करोड़ टीकों के बाद आने वाले टीकों के लिए क्या दाम होगा? क्या उसे बाजार नियंत्रित करेगा या फिर उन टीकों को सरकारी राशनिंग के जरिए बांटा जाएगा या फिर सरकार खुद टीकों को खरीदकर कम दामों में जनता को ये टीके मुहैय्या कराएगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि आज की बैठक के बाद इन सारे सवालों के जवाब मिल सकेंगे.

 

यह भी पढ़ें
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों की प्रमुख भूमिका

इंडोनेशिया में क्रैश हुए प्लेन के ब्लैक बॉक्स के लोकेशन का पता चला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
IND vs AUS: नस्लीय टिप्पणी पर भड़के कप्तान विराट कोहली, कहा- इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई 

17:26 PM (IST)  •  11 Jan 2021

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के 50 देशों में तीन-चार सप्ताह से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, लेकिन अब भी करीब-करीब 2.5 करोड़ वैक्सीन हो पाई है. अब भारत में हमे अगले कुछ महीनों में लगभग 30 करोड़ आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है.
17:25 PM (IST)  •  11 Jan 2021

पीएम मोदी ने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर कोई अफवाह न फैले इसका भी हमें ध्यान रखना है. सभी को बर्ड फ्लू से सतर्क रहने की जरूरत है. पक्षियों पर स्थानीय प्रशासन इस पर नजर रखे.
17:21 PM (IST)  •  11 Jan 2021

पीएम मोदी ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में सबसे अहम उनकी पहचान और मॉनीटरिंग का है जिनको टीका लगाना है. इसके लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए को-विन नाम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है.
17:16 PM (IST)  •  11 Jan 2021

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीन का खर्च केंद्र सरकार देगी. पहले चरण में तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. हम बूथ लेवल पर तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर अफवाह न फैले, ये राज्य सरकार सुनिश्चत करे.
17:08 PM (IST)  •  11 Jan 2021

PM Modi on Coronavirus Vaccination Rollout: पीएम मोदी ने कहा कि सभी राज्यों से सलाह करके वैक्सीनेशन की प्राथमिकता तय हुई है. दोनों वैक्सीन दुनिया के दुसरे वैक्सीन के मुकाबले सस्ती है. भारत की जरूरत के हिसाब से दोनों वैक्सीन बनाई गई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी.
Load More
New Update
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कमला हैरिस बनी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार, ट्रंप को देंगी टक्कर
कमला हैरिस बनी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार, ट्रंप को देंगी टक्कर
अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी हुई नाव सरयू नदी में पलटी, पुलिस का तलाशी अभियान जारी
अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी हुई नाव सरयू नदी में पलटी, पुलिस का तलाशी अभियान जारी
क्यों ‘महाराजा’ के लिए विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? वजह जान रह जाएंगे दंग
क्यों ‘महाराजा’ में विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? जानें वजह
IND vs SL: आखिरी ओवर में 2 विकेट, पूरी तरह पलट गया मैच; भारत ने खेला श्रीलंका से टाई
आखिरी ओवर में 2 विकेट, पूरी तरह पलट गया मैच; भारत ने खेला श्रीलंका से टाई
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Gyaarah Gyaarah के पीछे क्या है कहानी? Cast InterviewLawrence Bishnoi On Salman Khan: बॉलीवुड में हंगामा...कौन है लॉरेंस का 'मामा' ? | SuspenseRahul Gandhi on ED Raid: राहुल को ED से डर या सियासी डगर? 24 Ghante 24 Reporter | Breaking NewsDelhi Coaching Case: CBI को सौंपी गई 'राजेंद्र नगर' हादसे की जांच, पुलिस की कार्रवाई से नाखुश HC

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कमला हैरिस बनी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार, ट्रंप को देंगी टक्कर
कमला हैरिस बनी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार, ट्रंप को देंगी टक्कर
अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी हुई नाव सरयू नदी में पलटी, पुलिस का तलाशी अभियान जारी
अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी हुई नाव सरयू नदी में पलटी, पुलिस का तलाशी अभियान जारी
क्यों ‘महाराजा’ के लिए विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? वजह जान रह जाएंगे दंग
क्यों ‘महाराजा’ में विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? जानें वजह
IND vs SL: आखिरी ओवर में 2 विकेट, पूरी तरह पलट गया मैच; भारत ने खेला श्रीलंका से टाई
आखिरी ओवर में 2 विकेट, पूरी तरह पलट गया मैच; भारत ने खेला श्रीलंका से टाई
इजरायल में तुर्की के राजदूत ने मनाया हानिया की मौत का मातम, विदेश मंत्री बोले- 'अपने देश जाओ'
इजरायल में तुर्की के राजदूत ने मनाया हानिया की मौत का मातम, विदेश मंत्री बोले- 'अपने देश जाओ'
संभले और बचा लें धरती: प्रकृति का बदलता मिजाज, कहीं भूस्खलन तो कहीं अतिवृष्टि-अनावृष्टि
संभले और बचा लें धरती: प्रकृति का बदलता मिजाज, कहीं भूस्खलन तो कहीं अतिवृष्टि-अनावृष्टि
Byju Crisis: टल गए बायजू पर मंडरा रहे संकट के बादल, बीसीसीआई से समझौते पर NCLAT की मुहर
टल गए बायजू पर मंडरा रहे संकट के बादल, बीसीसीआई से समझौते पर NCLAT की मुहर
UGC NET 2024 का री-एग्जामिनेशन शेड्यूल हुआ जारी, NTA ने बताया किस तारीख को होगी परीक्षा
UGC NET 2024 का री-एग्जामिनेशन शेड्यूल हुआ जारी
Embed widget