सिख समुदाय के डेलीगेशन से पीएम मोदी ने की मुलाकात, पंजाब से जुड़े मुद्दों पर भी हुई चर्चा
नेशनल कमीशन फॉर वुमेन एक्सपर्ट पैनल की सदस्य दमनजीत कौर ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि, हमने पीएम मोदी के साथ पंजाब में ड्रग्स की समस्या को लेकर बातचीत की.
![सिख समुदाय के डेलीगेशन से पीएम मोदी ने की मुलाकात, पंजाब से जुड़े मुद्दों पर भी हुई चर्चा Prime Minister Narendra Modi meets a delegation of Sikh intellectuals in Delhi discussed Drugs addiction issue in Punjab सिख समुदाय के डेलीगेशन से पीएम मोदी ने की मुलाकात, पंजाब से जुड़े मुद्दों पर भी हुई चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/a2d31651a00faa5e61488aaabf7cd03c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 24 मार्च को सिख समुदाय के कुछ बुद्धिजीवियों से मुलाकात की. इस डेलीगेशन में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल थे. नेशनल कमीशन फॉर वुमेन एक्सपर्ट पैनल की सदस्य दमनजीत कौर ने इस मुलाकात में पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे का जिक्र किया. उन्होंने पीएम मोदी से पंजाब के युवाओं में फैल रही ड्रग्स की लत पर चर्चा की.
पीएम मोदी से कई मुद्दों पर चर्चा
दमनजीत कौर ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि, हमने पीएम मोदी के साथ पंजाब में ड्रग्स की समस्या को लेकर बातचीत की. मौजूदा हालात ये हैं कि अच्छे खासे परिवार से आने वाले युवा भी ड्रग्स की चपेट में आ रहे हैं और इसके आदी हो रहे हैं. पीएम मोदी ने इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाने की बात कही.
वहीं दिल्ली के पूर्व विधायक और सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि, पीएम मोदी के साथ सिखों के हितों को लेकर और पूरे समाज को लेकर चर्चा हुई. दिल्ली के सिखों के दिल में पीएम मोदी के लिए एक खास सम्मान है, क्योंकि उन्होंने एसआईटी का गठन किया और 1984 सिख दंगों के दोषियों को जेल के अंदर डाला.
90 मिनट से ज्यादा देर तक चली बैठक
इस डेलीगेशन के साथ गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास पर बैठक 90 मिनट से अधिक तक चली. इस दौरान मोदी ने सिखों के साथ अपने संबंध और उनकी सरकार द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों के बारे में बात की. सिरसा ने कहा कि मोदी ने समूह के सदस्यों से समुदाय से संबंधित किसी भी मुद्दे पर उनसे संपर्क करने को कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनकी सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में सिखों से संबंधित कई कार्यक्रमों की शुरूआत और पहल की है.
सिरसा ने बताया कि समूह के सदस्यों में जगत गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, पटियाला के कुलपति करमजीत सिंह, एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एस परमजीत सिंह भंगू, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय(अमृतसर) के कुलपति जसपाल सिंह संधू और पंजाब एंड सिंध बैंक के अध्यक्ष चरण सिंह थे.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)