PM Modi Meet Ram Nath Kovind: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली (Delhi) में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) से उनके आवास पर मुलाकात की और कहा कि उन्होंने उनके और उनके परिवार के साथ "शानदार बातचीत" की है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल पिछले महीने ही समाप्त हुआ था. वह भारत के 14वें राष्ट्रपति थे.


पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उनकी पत्नी सविता कोविंद सहित उनके परिवार के साथ मुलाकात की है. अपनी इस मुलाकात को शानदार बताते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा अपनी मुलाकात के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'पूर्व राष्ट्रपति कोविंद जी और उनके परिवार के साथ शानदार बातचीत हुई'.






पीएम मोदी ने की थी सिद्धांतों की सराहना


बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के अपना पद छोड़ने से पहले एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के कार्यकाल के दौरान उनके सिद्धांतों और ईमानदारी की सराहना की थी. इस पत्र के जरिए पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद के उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास एक छोटे से गांव से राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने की यात्रा को नमन किया था.


राष्ट्रपति ने पत्र को किया था सार्वजनिक


पीएम मोदी के इस पत्र को पूर्व राष्ट्रपति ने आम लोगों के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा हुआ था कि 'मैं पूरे देश के साथ आपको सलाम करता हूं और हमारे गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में आपकी उत्कृष्ट सेवा और सार्वजनिक जीवन में एक लंबे और प्रतिष्ठित करियर के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.'


पत्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आगे लिखा कि 'आपने अपने जीवन के साथ ही राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान सिद्धांतों, ईमानदारी, संवेदनशीलता और सेवा के उच्चतम मानकों को सेट किया.' पीएम मोदी ने अपने पत्र के जरिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) को देश के विकास और समाज के लिए एक प्रेरणा बताते हुए उनकी सराहना की थी.


इसे भी पढ़ेंः
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'चीन ने बॉर्डर पर जो किया, उसके बाद कठिन दौर से गुजर रहे दोनों देशों के संबंध'


Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं'