प्रधानमंत्री मोदी ने प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर दीवाली की शुभकामनाएं दीं
मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रणब दा से मिलना हमेशा आनंददायक होता है. उनके निवास पर जाकर दीवाली और त्योहारों की शुभकामनाएं दीं.’ उन्होंने मुलाकात की दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच अच्छे संबंध रहे हैं.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और दीवाली की शुभकामनाएं दीं.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रणब दा से मिलना हमेशा आनंददायक होता है. उनके निवास पर जाकर दीवाली और त्योहारों की शुभकामनाएं दीं.’ उन्होंने मुलाकात की दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच अच्छे संबंध रहे हैं.
Always a delight to meet Pranab Da. Went to his residence, exchanged Diwali greetings and wishes for the festive season. @CitiznMukherjee pic.twitter.com/gcLi3NkpoG
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2018
राष्ट्रपति के तौर पर मुखर्जी के कार्यकाल के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने उन्हें एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने मुखर्जी को अपना "पितृतुल्य और मार्गदर्शक’’ बताया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के मौके पर केदारनाथ धाम गए थे और उन्होंने वहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना की थी. मंदिर के अंदर पूजा करने के बाद मोदी ने मंदिर की परिक्रमा की और वहां के पुजारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की शांति के लिए प्रार्थना की. अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक वहां रुके थे.