Minister Nab Kishore Das: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की गोली लगने से हुई मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके कहा, "ओडिशा सरकार में मंत्री नब दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं और ओम शांति."
नवीन पटनायक ने गहरा दुख जताया
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा दुख जताया. मुख्यमंत्री ने कहा, इस घटना से मैं हैरान हूं, परेशान हूं. नब किशोर दास हमारी सरकार और पार्टी के एक एसेट थे. सीएम ने एक बयान में कहा कि मंत्री नाब दास के अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. सीएम ने कहा, डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से, वह बच नहीं पाए.
https://twitter.com/narendramodi/status/1619716283087613954?s=20&t=ZzVvMteY-dtTLc9xSAJRuQ
मुख्यमंत्री ने कहा, उन्होंने लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई सफलतापूर्वक पहल की हैं. सीएम पटनायक ने कहा, एक नेता के रूप में, उन्होंने बीजू जनता दल को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नब दास की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "ओडिशा सरकार में मंत्री नब किशोर दास का निधन बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण. इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें.
एएसआई मानसिक रूप से अस्थिर
वहीं, मंत्री नब दास को गोली मारने वाले एएसआई गोपाल दास की पत्नी जयंती दास ने कहा कि वह मानसिक रूप से अस्थिर थे और इलाज करवा रहे थे. उन्होंने हमारी बेटी को 11 बजे एक वीडियो कॉल किया, फिर अचानक फोन काट दिया और कहा कि उन्हें जाना है क्योंकि किसी का फोन आया है.
यह भी पढ़ें: सरकारी वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस के पोल में शशि थरूर ने ढूंढ़ ली गलती, हिंदी राष्ट्रवादियों को लिया निशाने पर