G-20 Summit: जी- 20 समिट में हिस्सा लेने इंडोनेशिया के बाली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (15 नवंबर) को भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान हिंदुस्तानी लोगों ने उनका काफी जोरदार स्वागत किया.
भाारतीय लोग बाली में पीएम मोदी के स्वागत के लिए इंडियन ड्रेसस और पगड़ी में दिखे, इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए'. जब वो हिंदुस्तानी लोगों से बात करने पहुंचे थे तो कुछ लोग उनके स्वागत के लिए ड्रम बजा रहे थे तो पीएम मोदी ने भी उन्हें ज्वाइन कर ड्रम बजाया.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''इंडोनेशिया, के बाली आने के बाद हर हिंदुस्तानी को एक अलग ही अनुभूति होती है, एक अलग ही एहसास होता है. मैं भी वही वाइब्रेशन महसूस कर रहा हूं. बाली से डेढ़ हजार किलोमीटर दूर, भारत के कटक शहर में महानदी के किनारे 'बाली जात्रा' का महोत्सव मनाया जा रहा है.. ये महोत्सव, भारत और इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों के trade relations को Celebrate करता है'.''
क्यों कहा छोटी है दुनिया?
पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित करने के दौरान कहा कि हम लोग अक्सर बातचीत में कहते हैं- It's a small world यानी दुनिया छोटी है. भारत और इंडोनेशिया के संबंधों को देखें, तो ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है. समंदर की विशाल लहरों ने भारत और इंडोनेशिया के संबंधों को लहरों की ही तरह, उमंग से भरा और जीवंत रखा है. उन्होंने आगे कहा कि अपनत्व के विषय में हिंदुस्तान की तारीफ तो होती ही है, लेकिन इंडोनेशिया के लोगों में भी अपनत्व कम नहीं है. पिछली बार जब मैं जकार्ता आया था तब इंडोनेशिया के लोगों ने जो स्नेह और प्यार दिया, वह मैंने महसूस किया था.
यह भी पढ़ें- G20 Summit LIVE: 'ओडिशा में चल रही बाली यात्रा भारत-इंडोनेशिया के ट्रेड रिलेशन को सेलिब्रेट करता है', बोले पीएम मोदी