(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
No Confidence Motion: पीएम मोदी ने बिछाई लोकसभा चुनाव की बिसात, कहा- 2024 में जीत के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे
PM Modi: पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर कहा है कि बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा में प्रचंड जीत हासिल करेगी और सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी.
PM Modi replies on No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की बिसात बिछा दी है. पीएम मोदी ने संसद में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर जीत हासिल करेगी और पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार जीत के साथ वापस आएगी.
उन्होंने कहा, "एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है. आज, मैं देख सकता हूं कि आपने (विपक्ष) ने तय किया है कि एनडीए और भाजपा 2024 के चुनावों में शानदार जीत के साथ वापस आएगें और पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे."
'विपक्ष ने मेहनत नहीं की'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना, लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की. आपने देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया. मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, 'जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं.'
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि 'आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं.' विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया, लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे."
'हर इच्छा को पूरा करते हैं भगवान'
पीएम ने कहा, "भगवान बहुत दयालु हैं और वह किसी न किसी माध्यम से आपकी इच्छा पूरी करते हैं. मैं इसे भगवान का आशिर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वे यह प्रस्ताव लेकर आए. मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है, बल्कि यह उनके लिए फ्लोर टेस्ट है और नतीजन वे चुनाव हार गए."
यह भी पढ़ें- 'विपक्ष नो-बॉल पर नो बॉल कर रहा है और इधर से सेंचुरी हो रही है, मैंने 2018 में ही कहा था...', पीएम मोदी का तंज
'विपक्ष को मिला सिक्रेट वरदान'
प्रधानमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष को एक सिक्रेट वरदान मिला है. वह जिसका भी बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा. इसका एक उदाहरण यहीं मौजूद है. 20 साल हो गए, क्या कुछ नहीं हुआ. क्या कुछ नहीं किया गया, पर भला ही होता गया.