प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की है. जिसकी जानकारी सरकारी सूत्रों से मिली है. सरकारी सूत्रों के अनुसार बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ ही कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.


बैठक ऐसे समय में हुई है जब देशभर में कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी जा रही है और अधिकतर पाबंदियां हटा दी गयी हैं. बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नये मामले दर्ज किये गये और देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,29,75,883 हो गयी है, वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 46,962 रह गयी है.






फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 145 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 5,15,355 पर पहुंच गयी है. कोरोना एक्टिव मामलों में मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है.


आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,13,566 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी.


इसे भी पढ़ेंः
मतगणना से पहले चुनाव आयोग से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, धर्मेंद्र प्रधान बोले- हार के डर से निराधार आरोप लगा रहे हैं अखिलेश


 


चुनाव नतीजों से पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का कांग्रेस पर तंज, कहा- क्या पार्टी को उन पर नहीं है भरोसा?