PM Modi Jamnagar Road Show: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 24 और 25 फरवरी को गुजरात में रहेंगे. यहां पीएम देश भर में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा और पर्यटन से संबंधित 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कर्यालय ने यह जानकारी दी. इस दौरान शनिवार (24 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में रोड शो किया.
इस परियोजना का करेंगे उद्घाटन
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री राजकोट( गुजराज), मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), और कल्याणी (पश्चिम बंगाल) स्थित चार नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे. वह राजकोट में एक सार्वजनिक समारोह में इन प्रतिष्ठानों का उद्घाटन करेंगे.
द्वारका में एक समारोह में प्रधानमंत्री लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बने ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 2.32 किमी लंबा केबल-आधारित पुल देश में अपनी तरह का सबसे लंबा पुल है. मोदी वाडिनार में एक पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, "पीएम मोदी जिन्होंने दिसंबर 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेगा सुविधा की आधारशिला रखी थी, इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) का उद्घाटन करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने क्या कहा?
राज्य से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "201 एकड़ में फैला राजकोट एम्स 720 बेड वाला एक विश्वस्तरीय अस्पताल है. इसमें आईसीयू और सुपर-स्पेशियलिटी बेड शामिल है. 25 फरवरी को प्रधानमंत्री 23 ऑपरेशन थिएटर, 30-बेड वाले आयुष ब्लॉक और 250 बेड आईपीडी का उद्घाटन करेंगे. बाकी बेड धीरे-धीरे उपलब्ध कराए जाएंगे.”
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "अस्पताल 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. इसके ओपीडी ने अब तक लगभग 1.44 लाख मरीजों को सेवा प्रदान की है." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री यहां प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनमें कच्छ में बिजली उत्पादन परियोजनाएं, पानीपत कच्चे तेल पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास, वडोदरा में नया कार्डियोलॉजी अस्पताल और राजकोट-सुरेंद्रनगर रेलवे लाइन को बड़ा करना शामिल है.
ये भी पढ़ें: 'खेत बेचकर बच्चा तैयारी करता है लेकिन पेपर लीक हो जाता है', पुलिस परीक्षा को लेकर सपा ने योगी सरकार को घेरा